Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. West Bengal News: "मुझे नहीं लगता पीएम मोदी CBI, ED का दुरुपयोग कर रहे," ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा

West Bengal News: "मुझे नहीं लगता पीएम मोदी CBI, ED का दुरुपयोग कर रहे," ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा

West Bengal News: केंद्रीय एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करती हूं कि सरकार और पार्टी के कामकाज का घालमेल नहीं करें, यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।

Edited By: Swayam Prakash @SwayamNiranjan
Published : Sep 19, 2022 17:27 IST, Updated : Sep 19, 2022 19:37 IST
West Bengal CM Mamata Banerjee
Image Source : PTI West Bengal CM Mamata Banerjee

West Bengal News: केंद्रीय एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करती हूं कि सरकार और पार्टी के कामकाज का घालमेल नहीं करें, यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। बंगाल की सीएम ममता ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं, बल्कि कुछ भाजपा नेता अपने हितों के लिए ऐसा कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से सरकार और पार्टी के कामकाज का घालमेल ना करने का आग्रह करती हूं, यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। ममता ने ये बात उस दौरान कही जब पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 'केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादतियों' के खिलाफ नियम 169 के तहत प्रस्ताव पारित किया।

"भाजपा नेताओं का एक तबका कर रहा दुरुपयोग"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की "ज्यादतियों" के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें।

BJP ने बताया विधानसभा के नियमों के खिलाफ
भारतीय जनता पार्टी ने प्रस्ताव का विरोध किया जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, ‘‘वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है। यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।’’ विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का "सीबीआई और ईडी के खिलाफ प्रस्ताव" विधानसभा के नियमों के खिलाफ है। प्रस्ताव के पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े। सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आरोपी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement