IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 29 जनवरी (रविवार) को सुबह से ही बारिश दिखाई दी। बारिश की वजह से यहां का मौसम काफी ठंडा हो गया और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते दिखे। इस बीच मौसम विभाग ने ये अनुमान जताया है कि दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी हरियाणा और राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होती रहेगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश का मौसम रहेगा, इसलिए जनता को सलाह दी जाती है कि वह ठंड से बचाव के लिए अपनी तैयारी रखें। इसके अलावा खबर ये भी है कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान कम ही रह सकता है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां 30 जनवरी को बारिश हो सकती है। लखनऊ में 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार को यहां बारिश की वजह से तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है।
एनसीआर और आसपास के इलाकों में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया है और एक बार फिर लगने लगा है कि शीतलहर की वापसी हो गई है। बीच में कुछ दिनों तक अच्छी धूप खिलने से ऐसा लगने लगा था कि अब ठंड विदा हो गई है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है।
ठंड के साथ बारिश ने शीतलहर के प्रकोप को बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से लोग जगह-जगह अलाव तापते भी दिखे। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सोमवार को 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। दिल्ली में सोमवार को भी बारिश हो सकती है।
बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट
दिल्ली और नोएडा में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है और फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है।
किन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि 30 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। ये बारिश हल्की से मध्यम दर्ज की जा सकती है। इसके बाद 31 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है।
किन राज्यों में तापमान गिरेगा?
स्काईमेट का कहना है कि 30 जनवरी से पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम और पश्चिम राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिर सकता है। इसके अलावा हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रविवार-सोमवार भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि श्रीनगर में तापमान माइनस 2 तक पहुंचा है और आने वाले 2 दिन भी यही हालात रह सकते हैं। वहीं शिमला में 30 और 31 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। यहां का तापमान 1 डिग्री तक जा सकता है।
ये भी पढ़ें-