Highlights
- कई राज्यों में बारिश का अनुमान
- मैदानी इलाकों में कम होगी बारिश
- दिल्ली-एनसीआर में साफ़ हुआ मौसम
Weather Today: देशभर में मानसून की वापसी हो रही है और यह लौटता हुआ मानसून हर जगह बरस रहा है। जहां दिल्ली-एनसीआर में पूरे बारिश के मौसम में लोग तरसते रहे वहीं लौटते हुए मानसून यहां जमकर बरसे। हालांकि अब अगले कुछ दिनों में यहां बारिश की संभावना कम ही है।
हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। IMD ने ट्वीट के अनुसार, 27 से 30 तारीख के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में और 26-28 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी गिरावट और गरज के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 26 और 28 तारीख को असम और मेघालय में बारिश हो सकती है। वहीं 29 और 30 सितंबर, 2022 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में छिटपुट व मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है।
कई राज्यों में बारिश का अनुमान
इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों व मध्य भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है। इसके अलावा आईएमडी ने अनुमान जताया है कि अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। 27 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान है।
मैदानी इलाकों में कम होगी बारिश
इसके अलावा बीते रविवार को अपनी रिपोर्ट में आईएमडी ने बताया था कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कम बारिश की गतिविधि हो सकती है। वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 25 से लेकर 28 सितंबर मध्यम बारिश हो सकती है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं बात करें अगर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की तो सोमवार सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज मंगलवार को भी सुबह मौसम साफ़ नजर आया। हालांकि कहीं-कहीं हलके बदल नजर आए लेकिन सूरज चढ़ते ही वह भी साफ़ हो गए। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में तीन दिन लगातार बारिश होने के बाद रविवार को बारिश नहीं होने से लोगों को राहत मिली है।