Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हम गाड़ियों में 6 एयरबैग के नियम को अनिवार्य नहीं करेंगे: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

हम गाड़ियों में 6 एयरबैग के नियम को अनिवार्य नहीं करेंगे: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कारों में 6 एयरबैग के नियम को लागू करने के फैसले पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा कि हम इस नियम को अनिवार्य नहीं करना चाहते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Sep 13, 2023 16:55 IST, Updated : Sep 13, 2023 16:55 IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Image Source : PTI केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा था कि 1 अक्टूबर 2023 से हर पैसेंजर गाड़ी में 6 एयरबैग लगाने का एक नियम लागू किया जाएगा। मगर अब उन्होंने सरकार के इस फैसले पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार इस नियम को अनिवार्य नहीं करना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी बुधवार को ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग के नियम को लागू करने के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी सरकार का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि, "हम कारों के लिए एयरबैग को अनिवार्य नहीं करना चाहते हैं। हम नियम को अनिवार्य नहीं बनाना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, एयरबैग किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उसमें बैठे यात्रियों को बचाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही, उसमें लगे एयरबैग तुरंत खुल जाते हैं जिससे यात्री की जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।

आपको बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन करते हुए हर गाड़ी की अगली दोनों सीटों के लिए एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू हो चुका है। इसी संबंध में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गाड़ियों में 6 एयबैग के नियम को लागू करने की बात सामने आई थी।

(इनपुट:पीटीआई)

ये भी पढ़ें-

शरद पवार के घर I.N.D.I.A अलायंस कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक, सीट शेयरिंग पर आज चर्चा नहीं

अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी 'महालक्ष्मी किट', सरकार ने कहा- जल्द शुरू होगी योजना

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement