Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम', भारतीय सेना के अध्यक्ष ने दुश्मनों को दी चेतावनी

'हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम', भारतीय सेना के अध्यक्ष ने दुश्मनों को दी चेतावनी

भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर स्थिति को लेकर कई जानकारी सामने रखी है। सेना प्रमुख ने कहा है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 13, 2025 13:08 IST, Updated : Jan 13, 2025 13:08 IST
indian Army Chief General Upendra Dwivedi
Image Source : PTI भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी।

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर स्थिति को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने रखी है। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति वर्तमान में संवेदनशील लेकिन स्थिर है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ये भी जानकारी दी है कि पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और पशुओं को चराना शुरू हो गया है।

 

हम किसी भी स्थिति के लिए सक्षम- सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को दुश्मनों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना की तैनाती संतुलित और मजबूत है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। सेना प्रमुख ने कहा है कि फिलहाल हम सीमा पर बुनियादी ढांचे और क्षमता विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

घुसपैठ की कोशिशें जारी- सेना प्रमुख

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान से लगी सीमा के बारे में भी जानकारी दी है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने ये भी बताया है कि पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम जारी है। हालांकि, सेना प्रमुख ने ये भी बताया है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी लगातार हो रही हैं।

 

60 फीसदी पाकिस्तानी मूल के आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा घुसपैठ की कोशिशों पर बात करते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर में सीमापार से आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन पर भी बात की है। सेना प्रमुख ने बताया है कि पाकिस्तान की तरफ आतंकी बुनियादी ढांचा अब भी बरकरार है। सेना प्रमुख ने आगे बताया है कि बीते साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तानी मूल के थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढे़ं- Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर विवाद, अखाड़ा परिषद ने की निंदा

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement