Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खूंखार बाघ ने 17 दिन में किए 15 शिकार, डर के मारे घरों में दुबके लोग

खूंखार बाघ ने 17 दिन में किए 15 शिकार, डर के मारे घरों में दुबके लोग

एक वन अधिकारी ने बताया कि भले ही बाघ की तस्वीर खींचने के लिए 30 से ज्यादा कैमरे लगे थे, लेकिन उसकी तस्वीर कल ही कैद हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 14, 2021 20:49 IST
Wayanad, Wayanad Tiger, Wayanad Tiger 15 Animals, Tiger Killed 15 Animals- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुलिस ने कहा कि बाघ ने पिछले 17 दिनों में कुल 15 जानवरों को खा लिया है।

Highlights

  • बाघ ने क्षेत्र के निवासियों में दहशत पैदा कर दी है और अब तक 15 पालतू जानवरों को मार डाला है।
  • जिला प्रशासन ने पहले ही नगर पालिका के 11,12,13 और 14 संभागों में निषेधाज्ञा जारी कर दी है।
  • वन एवं पुलिस विभागों के 150 से अधिक अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए हैं।

वायनाड: केरल के वायनाड जिले के वन क्षेत्र से सटे मनंतवाडी नगरपालिका के कुछ हिस्सों में पिछले 2 सप्ताह से शिकार की खोज में निकल रहे एक बाघ ने क्षेत्र के निवासियों में दहशत पैदा कर दी है और अब तक 15 पालतू जानवरों को मार डाला है। इस खूंखार बाघ ने मंगलवार को एक बकरी को अपना निशाना बनाया। जिला प्रशासन ने पहले ही नगर पालिका के 11,12,13 और 14 संभागों में निषेधाज्ञा जारी कर दी है और वन एवं पुलिस विभागों के 150 से अधिक अधिकारी बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए हैं।

‘पुलिस वन विभाग की मदद कर रही है’

पुलिस ने कहा, ‘आज की मौत के साथ ही बाघ ने (पिछले 17 दिनों में) कुल 15 जानवरों को खा लिया है। पुलिस वन विभाग की मदद कर रही है और अलग-अलग जगहों पर संयुक्त रूप से 5 जाल बिछाए गए हैं। हालांकि, जानवर उनसे बच निकला है। मनंतवाडी नगरपालिका के 4 संभागों के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है।’ कुरुक्कनमूल निवासी जॉनसन, जिनकी बकरी को सोमवार को बाघ ने मार डाला और खा लिया, ने बताया कि 4 संभागों के निवासी, जो ज्यादातर किसान और दुग्ध उत्पादक किसान हैं, अब अंधेरे में बाहर निकलने से डरते हैं।

‘घर से अंधेरे में निकलने में डर लगता है’
जॉनसन ने कहा, ‘हमें अपने घर से अंधेरे में निकलने में डर लगता है। कल मेरी बकरी को मार दिया गया था। पिछले 17 दिनों से यही स्थिति है। अधिकांश लोग कृषक हैं और कई के पास गाय, बकरी, मुर्गी जैसे पालतू जानवर हैं।’ जॉनसन ने कहा कि लोगों की दिनचर्या अब बदल गई है और उन्होंने अपनी गायों के दूध निकालने का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले वह सुबह 5.30 बजे के आस-पास यह कार्य करते थे, लेकिन अब सुबह 8 बजे दूध निकालते हैं। उन्होंने कहा कि लोग सूर्योदय से पहले बाहर निकलने से डरते हैं।

‘जानवर को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं’
स्थानीय लोग और अधिकारी जानवर को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे वन क्षेत्र से मानव बस्तियों की तरफ उसका मार्ग अवरुद्ध करने की योजना बना रहे हैं। एक वन अधिकारी ने बताया कि भले ही बाघ की तस्वीर खींचने के लिए 30 से ज्यादा कैमरे लगे थे, लेकिन उसकी तस्वीर कल ही कैद हुई। अधिकारी ने कहा कि 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और दो जिला वन अधिकारी समेत वन विभाग के करीब 100 अधिकारी इलाके में डेरा डाले हुए हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement