Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी के सामने चुनौती के रूप में खड़े होने को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पिछले कई सारे चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि पब्लिक सब जानती है, उनपर भरोसा रखें।
'खुद को सर्टिफिकेट देने में कहां मनाही है'
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि क्या केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जो नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं? इसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'आपको अपना सर्टिफिकेट खुद देने पर कहां मनाही है? आप तो काशी में गए थे लड़ने के लिए, हार गए। आप गुजरात में गए कि गुजरात का नया शेर आया है। नरेंद्र मोदी को चैलेंज करने के लिए गए थे और एक सीट मिली। दिल्ली में लोकसभा की आप एक सीट नहीं जीत पाते। हां, विधानसभा जीते यह सच्चाई है।
अहंकार और दंभ से नहीं चलती राजनीति
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि 'मेरा केवल यह कहना है कि अब इस तरह के अहंकार और दंभ की राजनीति नहीं चलती। ये पब्लिक है सब जानती है। उनपर भरोसा रखें । यह कहना कि मैं अपनी सरकार जेल से चलाऊंगा, जो हमारे देश में पहले कभी नहीं हुआ।' उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र ईमानदारी से चलता है। यदि मैग्सेसे पुरस्कार विजेता, आईआईटी ग्रेजुएट और अन्ना हजारे का शिष्य ऐसी बात करेगा तो फिर ये तो बेशर्मी की पराकाष्ठा है और मैं क्या बोलूंगा?' वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के पीछे ईडी के दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि ये ईडी का काम है।
यह भी पढ़ें-