Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विस्तारा विमान के इंजन को टो-ट्रक ने टक्कर मारी, सवार थे 140 यात्री

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विस्तारा विमान के इंजन को टो-ट्रक ने टक्कर मारी, सवार थे 140 यात्री

विस्तारा विमान के इंजन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। पुश बैक के दौरान एक टो-ट्रक ने उसे टक्कर मार दी है।

Reported By : Suraj Ojha Written By : Rituraj Tripathi Published : Aug 01, 2023 22:11 IST, Updated : Aug 02, 2023 15:31 IST
Vistara aircraft
Image Source : ANI विस्तारा विमान के साथ हादसा

मुंबई: विस्तारा विमान के इंजन को मुंबई एयरपोर्ट पर पुश बैक के दौरान एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी है। विस्तारा की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

हादसे की वजह सामने आई 

मुंबई एयरपोर्ट पर टो-ट्रक के जरिए विमान में सामान चढ़ाया जाता है। इसी टो-ट्रक से पुशबैक के दौरान ड्राइवर का संतुलन हट गया और ट्रक का पिछला हिस्सा प्लेन के इंजन से लड़ गया। इस दौरान विमान में सभी यात्री सवार हो चुके थे और प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार था। 

हालांकि गनीमत ये रही कि इस टक्कर से कोई बड़ी घटना नहीं घटी और विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय विमान में 140 यात्री थे।

ये भी पढ़ें:

गुरुग्राम: नूंह में हिंसा के बाद DM का बड़ा फैसला, खुले में नहीं बिकेगा पेट्रोल-डीजल, बोतल-कैन में भी नहीं भर सकेंगे

मध्य प्रदेश: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व विभाग का क्लर्क, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement