Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Video: किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, नहीं जाना चाहता था घर, जानें पूरा केस

Video: किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, नहीं जाना चाहता था घर, जानें पूरा केस

एक बच्चा जिसे उसके घर से किडनैप किया गया था उसे जब पुलिस ने आरोपी के साथ खोज निकाला तो अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, बच्चा किडनैपर से लिपट कर रोने लगा। अब आइए जानते हैं इस पूरे केस के बारे में विस्तार से।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 30, 2024 16:46 IST, Updated : Aug 30, 2024 17:49 IST
किडनैपर से लिपट कर रोते बच्चे का वीडियो वायरल।
Image Source : INDIA TV किडनैपर से लिपट कर रोते बच्चे का वीडियो वायरल।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा अपने किडनैपर से ही लिपटकर रो रहा है। बच्चा किडनैपर को छोड़ना नहीं चाहता। अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। दरअसल, इस बच्चे को जयपुर से किडनैप किया गया था। बच्चे और उसके अपहरणकर्ता को उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकड़ा गया है। किडनैपर का नाम तनुज चाहर है कि जो कि यूपी पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

कैसे किडनैप हुआ बच्चा?

जयपुर शहर में महिला द्वारा केस दर्ज कराया गया था कि 14 जून की तारीख को चार लोग उसके 11 माह के बच्चे कुक्कु को उसके घर से उठाकर ले गए थे। परिजन इनमें से एक को जानते थे जिसका नाम तनुज चाहर है। तनुज चाहर परिवादी के मामा का लड़का है एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में जिला अलीगढ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। आरोपियों ने बच्चे के घरवालों से मारपीट की और जबरन बच्चे को ले गए। 

भेष बदलकर वृन्दावन में रह रहा था आरोपी

इस केस की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया और जांच की गई। मथुरा एवं वृन्दावन में तलाश के दौरान टीम को सूचना मिली कि तनुज चाहर ने अपनी दाढी बढा ली है तथा वह साधु का चोला पहनकर वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग व यमुना जी के खादर क्षेत्र में कहीं कुटिया बनाकर रहता है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

आरोपी तनुज चाहर उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टीम तथा सर्विलांस टीम में तैनात रह चुका था और पुलिस की बारीकियों को समझता था। इसलिए पुलिस की विशेष टीम ने अफना रूप बदला और साधु के वेश में यमुना जी के खादर क्षेत्र में भजन गान करते हुए जगह-जगह आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस को आखिरकार आरोपी की लोकेशन मिल गई और फिर पुलिस उसे पकड़ने गई। भनक लगने पर अपहृत बालक को तनुज गोदी में लेकर खेतों में भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और करीब 8-10 किलोमीटर खेतों में पीछा कर के उसे पकड़ा। 

क्यों किया बच्चे को किडनैप?

पुलिस ने घटना के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी तनुज चाहर परिवादी व अपहृत बालक पृथ्वी को अपने पास रखना चाहता था। हालांकि, वह आरोपी के साथ नहीं जाना चाहती थी। ऐसे में आरोपी ने महिला के घर आकर जबरन उसके बच्चे का अपहरण कर लिया। (रिपोर्ट: दिनेश कुमावत)

ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें क्या बोले

रजत दलाल की कार ने बाइक को मारी टक्कर, बोला- ये रोज का काम है, वीडियो हो रहा वायरल; पुलिस कार्रवाई की हो रही मांग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement