Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: ऐसा वेलकम...वाह जी वाह! जी-20 समिट के प्रतिनिधियों को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

VIDEO: ऐसा वेलकम...वाह जी वाह! जी-20 समिट के प्रतिनिधियों को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रतिनिधियों को चांदी और सोने के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari
Published : Sep 06, 2023 18:33 IST, Updated : Sep 07, 2023 17:49 IST
G-20 summit
Image Source : ANI सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन

दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों को चांदी और सोने के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा। दिल्ली में आगामी G20 शिखर सम्मेलन (9 और 10 सितंबर) को होने जा रहा है। इसे लेकर एक तरफ तो राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इन दो दिनों तक लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा गया है और यातायात की सुचारू व्यवस्था भी की गई है। जी-20 शिखर सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था दिल्ली के पांच सितारा होटलों में की गई है जहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। खाने में भारतीय मेन्यू को खास तौर पर शामिल किया गया है। 

दिल्ली वाले घूमने का कर रहे प्लान

G20 के लिए सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा से दिल्ली के लोग सवाई माधोपुर, मानेसर, अमृतसर, वृन्दावन, आगरा, उदयपुर, जयपुर आदि जैसे शहरों की खोज कर रहे हैं ताकि वे अपनी छुट्टी को वहां जाकर बिता सकें। इसके साथ ही ऋषिकेश और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी लोग देख रहे हैं।

सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों के लिए खास व्यवस्था

बैंक खाते की आवश्यकता के बिना भी विदेशी प्रतिनिधि भारत में अपने पैसे निकाल सकेंगे। प्रतिनिधियों के लिए यूपीआई सेवा, रुपे भुगतान जो स्मार्टवॉच, भारत के डिजिटल रुपये और एक डेटाबेस प्लेटफ़ॉर्म जैसे सहायक उपकरण के माध्यम से किया जा सकता है जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए धन उधार देने के लिए किया जा सकता है - ये भारत की डिजिटल जनता के उपकरण है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से अपने तकनीकी प्लेटफार्मों का प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि हम वैश्विक तौर पर खुद को अलग साबित कर सकें, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि विकसित देश भी उन पर नज़र डालें।" "हम उन प्लेटफार्मों को प्रदर्शित करना चाहते हैं जो हमने भारत के पैमाने के देश के लिए बनाए हैं।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement