Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: हाइवे पर खड़े ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, CCTV में कैद हुआ बेहद डरावना मंजर

VIDEO: हाइवे पर खड़े ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, CCTV में कैद हुआ बेहद डरावना मंजर

तमिलनाडु के सेलम जिले के ओमलूर में सड़क निर्माण के दौरान ट्रक में रखे एक सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मजदूरों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 31, 2025 9:53 IST, Updated : Jan 31, 2025 9:53 IST
cylinder explosion, Salem cylinder explosion, Tamil Nadu
Image Source : INDIA TV सिलेंडर में विस्फोट की घटना CCTV में कैद हो गई।

सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले से एक डराने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। CCTV में कैद इस घटना में ओमलूर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब सड़क निर्माण के दौरान ट्रक में रखे एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वह फट गया। यह घटना चिन्नप्पमपट्टी में उस समय हुई, जब चार लेन हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा था। सिलेंडर का इस्तेमाल सड़क पर सफेद लाइन खींचने के लिए किया जा रहा था। घटना के समय ट्रक से आग की लपटें निकलते हुए देख मजदूरों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, फिर तुरंत मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

अधिकारियों ने शुरू की घटना की जांच

सौभाग्य से हादसे के समय इलाके में ट्रैफिक कम था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सिलेंडर फटते हुए दिखाई दे रहा है। सिलेंडर के फटते ही आग अचानक से फैल गई लेकिन कोई भी उसकी चपेट में नहीं आया। सिलेंडर के फटने से ठीक पहले एक शख्स आग बुझाने के लिए जाता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन तुरंत ही वहां से भाग गया। वहीं, सड़क पर भी ट्रैफिक बहुत कम नजर आ रहा था, जिससे कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे।

कश्मीर में सिलेंडर ब्लास्ट में हुई थी मां-बेटे की मौत

बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक घटना सामने आई थी जिसमें एक महिला और उसके 6 महीने के बेटे की उनके घर के अंदर कथित तौर पर सिलेंडर विस्फोट होने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंडी क्षेत्र के जंद्रोला गांव में जब यह घटना हुई, उस समय सज्जाद हुसैन की पत्नी शाजिया कौसर खाना बना रही थीं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने आग बुझाई और गंभीर रूप से घायल कौसर और उनके नवजात बेटे अयान अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement