Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Venkataraman Krishnamurthy: भारतीय पब्लिक सेक्टर यूनिट के पितामह कहे जाने वाले वेंकटरमण कृष्णमूर्ति का 97 साल की उम्र में निधन

Venkataraman Krishnamurthy: भारतीय पब्लिक सेक्टर यूनिट के पितामह कहे जाने वाले वेंकटरमण कृष्णमूर्ति का 97 साल की उम्र में निधन

Venkataraman Krishnamurthy: बीएचईएल, मारुति उद्योग लिमिटेड और सेल का चेयरमैन रहते हुए इन्हें नया मुकाम दिलाने वाले वेंकटरमण कृष्णमूर्ति का चैन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया।

Edited by: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 27, 2022 21:26 IST
Venkataraman Krishnamurthy(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Venkataraman Krishnamurthy(File Photo)

Highlights

  • कृष्णमूर्ति ने चैन्नई में अपने आवास पर ली अंतिम सांसें
  • देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से सम्मानित थे कृष्णमूर्ति
  • राजीव गांधी फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी भी रहे चुके थे कृष्णमूर्ति

Venkataraman Krishnamurthy: सार्वजनिक क्षेत्र की कई इकाइयों की काया बदलने वाले वेंकटरमण कृष्णमूर्ति का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने BHEL, मारुति उद्योग लिमिटेड और SAIL का चेयरमैन रहते हुए इन्हें नया मुकाम दिलाया। देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से सम्मानित कृष्णमूर्ति को ‘पब्लिक सेक्टर यूनिट का पितामह’ कहा जाता है। उन्होंने चेन्नई स्थित अपने आवास पर रविवार को अंतिम सांस ली।

क्यों कहा जाता था पब्लिक सेक्टर यूनिट का पितामह?

तमिलनाडु के करुवेली कस्बे में जन्मे कृष्णमूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एयरफील्ड के तकनीकि सहयोगी के तौर पर की थी। इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लेने वाले कृष्णमूर्ति मद्रास इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के उच्च पद तक पहुंच गए थे। उन्हें 1954 में योजना आयोग में बिजली परियोजनाओं का प्रभारी बनाया गया। बाद में उन्होंने BHEL को मुश्किल स्थिति में उबारने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मारुति उद्योग लिमिटेड के संस्थापक चेयरमैन रहते समय छोटी कार मारुति-800 को सड़क तक लाने में भी अहम भूमिका निभाई। उसके बाद उन्होंने पब्लिक सेक्टर की इस्पात कंपनी SAIL को नाकामी के भंवर से बाहर निकालने का भी काम किया। 

इंडियन गैस अथॉरिटी लिमिटेड की भी संभाली कमान 

आपको बता दें कि कृष्णमूर्ति ने इंडियन गैस अथॉरिटी लिमिटेड की भी कमान संभाली थी। इसे अब गेल इंडिया लिमिटेड के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पांच प्रधानमंत्रियों के साथ अहम दायित्वों का पालन करने के साथ ही सोनिया गांधी की अगुआई वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर भी काम किया। वह 2004-14 तक राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्द्धात्मक परिषद के चेयरमैन भी रहे। इसके अलावा वह राजीव गांधी फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी भी रहे।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने कृष्णमूर्ति को बताया एक दूरद्रष्टा

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कृष्णमूर्ति को एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं दूरद्रष्टा करार देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही मारुति उद्योग की सारी परियोजना पर अमल किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन से उद्योग जगत में लाने वाले कृष्णमूर्ति ही थे। टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने भी कृष्णमूर्ति को अपना सलाहकार बताते हुए कहा कि कंपनी को खड़ा करने में उनकी मदद अहम रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement