
नई दिल्ली: रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। त्योहारी सीजन में भीड़-भाड़ के मद्देनजर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन उसी दिन रात 8 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 02435 सुबह 8.30 बजे पटना से रवाना होकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
कब-कब होगा परिचालन
यह ट्रेन (02436) नई दिल्ली से 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को सुबह 8.30 बजे पटना के लिए रवाना होगी। वहीं पटना से यह ट्रेन (02435) 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दिल्ली और पटना के बीच यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में चेयर कार एवं एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच की सुविधा है।
रिपोर्ट-अनामिका गौड़