Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Vaishno Devi Stampede LIVE Updates: अब तक 12 की मौत 13 घायल, भगदड़ के बाद फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

Vaishno Devi Stampede LIVE Updates: अब तक 12 की मौत 13 घायल, भगदड़ के बाद फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हो गया है। ये हादसा वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ मचने की वजह से हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 01, 2022 23:02 IST

Vaishno Devi stampede LIVE Updates: नए साल की शुरूआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 13 लोग घायल हैं।  ये सभी श्रद्धालु नए साल पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य लोगों ने खेद प्रकट किया है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

Latest India News

Vaishno Devi stampede LIVE Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 7:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ मामला: 3 सदस्यीय समिति 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

    जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ पर प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ये जानकारी दी है।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ हादसा: योगी सरकार ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

    जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे और श्रद्धालुओं की मौत पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। बता दें कि मृतकों में कम से कम से 4 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं।

  • 5:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी भगदड़ घटना की जांच के आदेश दिए गए

    जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह, जम्मू के ADG और डिविजनल कमिश्नर जांच की रिपोर्ट देंगे। श्राइन बोर्ड ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए मुआवज़ा देने की घोषणा की। 10 शवों को उनके घर पहुंचाया गया और बाकी दो शवों को कल भेजेंगे।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह वैष्णो देवी दुर्घटना वाली जगह पर गए

    जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी भगदड़ मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम दुर्घटना वाली जगह पर गए थे और कुछ चीज़ों को देखा जिनका समाधान निकाला जा सकता है जिसमें हम टेक्नोलॉजी इनोवेशन को प्रयोग कर सकते हैं। हम श्रद्धलुओं से भी आग्रह करेंगे की वह सहयोग करें। अगर संख्या को निर्धारित करने की योजना बन सके, कितनी संख्या में यात्रियों को माता के दरबार जाने की अनुमति हो, अगर यह तय हो जाए, समाज के प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहें जिससे किसी की भावना को ठेस न पहुंचे तो हम यात्रियों को कटरा में रोक सकते हैं।

  • 4:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी भगदड़: जीवित बचे लोगों ने ‘कुप्रबंधन’ को जिम्मेदार ठहराया

    जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में जीवित बचे कुछ लोगों ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर यहां अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भगदड़ मची और उन्होंने इस त्रासदीपूर्ण घटना के लिए ‘‘कुप्रबंधन’’ को दोषी ठहराया। बहरहाल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया कि संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। 

  • 4:28 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी भगदड़ में घायल हुए लोगों को राहत मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं- मोदी

    पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा, ‘‘मैं वैष्णो देवी भवन परिसर में मची भगदड़ में अपने प्रियजन को खोने वाले शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’’ मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर सरकार के लगातार संपर्क में है और राहत कार्य किए जा रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह रााशि की घोषणा की। पीएमओ ने कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ 

  • 4:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैष्णो देवी मंदिर भगदड़: UP की राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य ने दुख जताया

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में स्थित श्री वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस आकस्मिक दुर्घटना में मरे श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया

  • 2:14 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    भगदड़ के बाद फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

  • 1:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़: बोले नित्यानंद राय- स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया, उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई

  • 12:54 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    घायलों से मिलने के बाद बोले जितेंद्र सिंह- भर्ती लोगों की हालत स्थिर, यात्रा के लिए कुछ तकनीकी समाधान जोड़ सकते

  • 11:48 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सुबह सवा 2 बजे गेट नंबर 3 के पास भगदड़ मची, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा बचाव और निकासी अभियान तुरंत शुरू किया गया: श्राइन बोर्ड

  • 9:49 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    भगदड़ पर DGP दिलबाग सिंह- दो गुटों में बहस के बाद धक्का-मुक्की हुई शुरू

  • 9:45 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर्स:

    01991-234804
    01991-234053

    अन्य हेल्पलाइन नंबर:

    PCR Katra 01991232010/9419145182
    PCR Reasi 0199145076/9622856295
    DC Office Reasi Control room 01991245763/9419839557

  • 9:42 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    हादसे पर बोले जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, भगदड़ में 12 की मौत, 13 घायल; घटना लगभग 2:45 बजे हुई

  • 9:39 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि, घायलों के लिए 2 लाख रुपये: एलजी मनोज सिन्हा

  • 9:28 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह घटना स्थल के लिए रवाना, दी जानकारी

  • 9:22 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    हादसे पर बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, अस्पताल में 13 घायल भर्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement