Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में अपनी ही BJP सरकार को घेरा, बोले- 'राज्य में बिना कमीशन नहीं होता कोई काम'

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में अपनी ही BJP सरकार को घेरा, बोले- 'राज्य में बिना कमीशन नहीं होता कोई काम'

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, राज्य में आम आदमी को अपना छोटा सा भी काम करवाने के लिए बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह हिम्मत दिखाते हुए शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व के सामने इस बात को रखेंगे, ताकि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 13, 2022 20:31 IST, Updated : Nov 13, 2022 20:31 IST
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत
Image Source : FILE उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत

तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद। मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे। वहीं कई बार उन्हें अपने बयानों को लेकर आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था। एक बार फिर से वो अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। 

तीरथ सिंह रावत ने इस बार अपने बयान में राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, "उत्तराखंड में परसेंटेज के बिना कोई काम नहीं होता है।" पूर्व सीएम रावत ने कहा कि, यह बात उन्होंने पहले भी कई बार कही है। कहा कि कमीशनखोरी जैसे मामलों पर लगाम लगाने को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

'केवल अधिकारियों को दंडित करने से कुछ नहीं होने वाला'

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, भ्रष्टाचार के मामलों में केवल अधिकारियों को दंडित करने से कुछ नहीं होने वाला है। जबतक जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ एक्शन नहीं होता। मीडिया में आई ख़बरों एक अनुसार, राज्य के पूर्व सीएम रावत ने कहा कि  चाहे जल निगम हो या फिर जल संस्थान या फिर और कोई विभाग हो, ऐसा वह सुनते थे कि यूपी के समय पर काम करवाने के लिए जीरो से 20 प्रतिशत तक का कमीशन तय होता था। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रदेश में कमीशनखोरी में इजाफा हुआ है।

'कमीशन खत्म होने की बजे और बढ़ गई' 

पूर्व सीएम तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि, "मुझे यह कहना नहीं चाहिए क्योंकि मैं मुख्यमंत्री पद पर भी रहा हूं, और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है, लेकिन मुझे कहने में कोई हिचक नहीं होती की जब हम उत्तर प्रदेश में थे तो हमे कमशनखोरी छोड़कर आना चाहिए था, जो हुआ नहीं। इसके उलट दुर्भाग्य यह हुआ कि 20 से जीरो आने के बजाय हम लोग 20 परसेंट कमशीनखोरी से शुरू हुए हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement