Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarkashi Tunnel Rescue: जीत गया हिंदुस्तान, टनल से 41 श्रमिकों को निकाला गया बाहर, सीएम धामी ने किया राहत राशि का ऐलान

Uttarkashi Tunnel Rescue: जीत गया हिंदुस्तान, टनल से 41 श्रमिकों को निकाला गया बाहर, सीएम धामी ने किया राहत राशि का ऐलान

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू में लगी एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी। अब टनल से मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।

Written By : Khushbu Rawal, Sudhanshu Gaur Updated on: November 28, 2023 22:21 IST
उत्तरकाशी-टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू  - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्तरकाशी-टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू

पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी की टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी था। आज वह शुभ घड़ी आ ही गई जब मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकलते ही सभी का मेडिकल चेकअप किया गया। सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने हार नहीं मानी और अब उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। टनल से चार-चार श्रमिकों को बाहर निकाला गया। 

Latest India News

Uttarkashi Tunnel Rescue Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:24 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सभी श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार देगी 1-1 लाख रुपए की राहत राशि

    पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बचाव अभियान के सफल होने के बाद हम सभी खुश हैं और सभी श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल के मुहाने पर बनेगा बाबा बौखनाथ का मंदिर

    सीएम धामी ने कहा कि हम सभी ने फैसला लिया है कि टनल के मुहाने पर बाबा बौखनाथ का मंदिर स्थापित किया जाएगा।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    डॉक्टर्स की सलाह पर लिया जाएगा आगे का फैसला

    सीएम धामी ने कहा कि अब डॉक्टरों की सलाह पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा। फ़िलहाल अभी सभी श्रमिकों को ओब्जेर्वेशन में रखा गया है।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सभी निर्माणाधीन टनलों की होगी समीक्षा- सीएम धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस दुर्घटना से सीख लेते हुए अब राज्य में बन रहे सभी टनलों की समीक्षा की जाएगी, जिससे ऐसी आपदा का दोबारा सामना ना करना पड़े। 

  • 9:13 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमने असम्भव से दिख रहे काम को किया सफल- सीएम धामी

    उत्तरकाशी टनल अभियान सफल होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हम सभी ने इस मुश्किल काम को सफल करके दिखा दिया है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। 

  • 9:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अभियान सफल होने पर हो रही ख़ुशी- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

  • 8:57 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं- पीएम मोदी

    उत्तरकाशी टनल बचाव अभियान सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है।  उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    एम्बुलेंसों में भी मजदूरों से मिले सीएम धामी और जनरल (रि) वीके सिंह

  • 8:48 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत- पुष्कर सिंह धामी

  • 8:46 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अब मैं पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा- नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "मैं पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है।"

  • 8:42 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    श्रमिकों को लेकर घटनास्थल से निकलीं एम्बुलेंस

  • 8:39 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

    उत्तरकाशी की टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे हुए सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    35 श्रमिकों को टनल से निकाला गया बाहर

    35 श्रमिकों को टनल से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है।   

  • 8:23 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल से 20 मजदूरों को निकाला गया बाहर

    उत्तरकाशी टनल अभियान: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में से 20 को बाहर निकाल लिया गया है। 

  • 8:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    10 श्रमिकों को निकाला गया बाहर

    टनल के अंदर से 10 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। 

  • 8:04 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल से 5 श्रमिकों को निकाला गया बाहर

    टनल से अब तक पांच मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है।

     

  • 7:59 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अगले आधे घंटे ने सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा

    इंडिया टीवी के रिपोर्टर मनीष प्रसाद के अनुसार, अगले आधे घंटे में सभी मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल से पहली एम्बुलेंस निकली

    मजदूरों को टनल से निकालने का काम जारी है। इसी बीच सुरंग से पहली एम्बुलेंस बाहर निकल आई है। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पहिए वाले स्ट्रेचर पर बाहर लाए जा रहे श्रमिक

    एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान उत्तराखंड सुरंग के अंदर जाएंगे और फंसे हुए श्रमिकों को एक-एक करके पहिए वाले स्ट्रेचर पर बाहर लाए जा रहे हैं।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    एक मजदूर निकाला गया बाहर

    उत्तरकाशी टनल से एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है। 

  • 7:48 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सीएम धामी ने अंदर फंसे मजदूरों से बात की

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूरों से बात की है। सूत्रों के अनुसार, अब खतरे की कोई बात नहीं है। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मजदूरों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है- सीएम धामी

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "सिल्कयारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, मलबे के पार पाइप डालने का काम किया जा चुका है। अब मजदूरों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।'' 

  • 7:42 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सुरंग के अंदर पहुंचे NDRF और SDRF के जवान

     एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर दाखिल हुए, कुछ ही मिनटों में मजदूरों को बचाने का ऑपरेशन शुरू होने वाला है।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मजदूरों को बचाने का ऑपरेशन शुरू होने वाला है

    एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर दाखिल हुए, कुछ ही मिनटों में मजदूरों को बचाने का ऑपरेशन शुरू होने वाला है।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मजदूरों के लिए भेजा जा रहा खाना

    उत्तरकाशी टनल को बनाने वाले कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए श्रमिकों के लिए भोजन एम्बुलेंस के साथ भेजा जा रहा है। आलू गोभी, रोटी, दाल और चावल आज मेनू में हैं।

  • 4:46 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    चिकित्सा सेवाओं को लेकर ऋषिकेश AIIMS अलर्ट मोड पर

    चिकित्सा सेवाओं को लेकर ऋषिकेश एम्स अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां ट्रॉमा सेंटर सहित 41 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। ट्रॉमा सर्जन सहित हृदय एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है। ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतारे जा सकते हैं। गंभीर हालत वाले श्रमिकों को हवाई मार्ग से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया जाएगा।

  • 4:26 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बचाव अभियान में लगाया गया चिनूक हेलीकाप्टर

    सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है।

     

  • 4:19 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    24 घंटे में हुई 10 मीटर से ज्यादा की खुदाई

    NDMA ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रैट माइनर्स ने 10 मीटर से ज्यादा मैनुअल ड्रिलिंग की है और अभी भी 2 मीटर की खुदाई बकाया है।

  • 4:13 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से तैयार

  • 4:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हुआ- सीएम धामी

    सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन तेज हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    रेस्क्यू अभियान की नई तस्वीर आई सामने

  • 3:56 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मजदूरों के स्वागत के लिए लाई गईं मालाएं

  • 3:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सुरंग के अंदर डॉक्टर की टीम मौजूद

  • 3:48 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल के अंदर ही बनाया गया मिनी अस्पताल

  • 2:40 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    घटनास्थल से ड्रोन वीडियो आया सामने

  • 2:24 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    CM धामी ने क्या अपडेट दिया?

    बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

  • 2:14 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बचावकर्मी मजदूरों के करीब पहुंचे

    बचाव कर्मियों ने मंगलवार को उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया और 16 दिन से इसमें फंसे मजदूरों के अब जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है। सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सुरंग में प्रवेश कर रही एंबुलेंस

    कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर रही हैं जिसका वीडियो सामने आया है।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    टनल में पाइप दूसरी तरफ पहुंचाया गया

    सिलक्यारा टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है। टनल में पाइप दूसरी तरफ पहुंचाया गया है। NDRF, SDRF की टीम टनल के अंदर जा रही है।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    टनल में खुदाई का काम पूरा

    उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है। अब किसी भी वक्त टनल से 41 मजदूर निकाले जा सकते हैं।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    टनल के अंदर भेजे गए गद्दे और स्ट्रैचर

    टनलिंग एक्सपर्ट क्रिस कूपर का कहना है कि 5 बजे से पहले रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है। वहीं, टनल के अंदर गद्दे और स्ट्रैचर भेजे गए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस भी भेजी गई है।

     

  • 1:12 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    55.3 मीटर तक पाइप अंदर डाला जा चुका है

    टनल में फंसे 41 मजदूर अगले 3 घंटे में बाहर आ सकते हैं। 55.3 मीटर अंदर तक पाइप डाला जा चुका है। अब सिर्फ 3 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग बाकी है।

     

  • 12:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    टनल के बाहर बढ़ी हलचल

    टनल के बाहर आज फिर हलचल बढ़ गई है। एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं, अस्पताल भी पूरी तरह तैयार हैं। टनल के बाहर सिल्क्यारा की तरफ भारी संख्या में पुलिस के अलावा NDRF और SDRF के जवान भी तैनात हैं। थोड़ी देर पहले बारिश आने से रेस्क्यू में बाधा पड़ने की आशंका पैदा हो गई थी लेकिन बारिश रुकने से सभी ने राहत की  सांस ली  है।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने को कहा

    उत्तरकाशी के टनल में पिछले 17 दिन से फंसे मजदूरों को लेकर अच्छी खबर जल्द आने वाली है। ये मजदूर कभी भी टनल से बाहर आ सकते हैं। इन लोगों के परिजनों को तैयार रहने को कहा गया है। उन्हें अपने परिजनों के कपड़े और दूसरे जरूरी सामान लेकर टनल के बाहर आने को कहा गया है।

  • 12:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने टनल में फंसे मजदूरों का हाल जाना

    पीएम मोदी ने टनल में फंसे मजदूरों का हाल जाना है और सीएम धामी से बात की है। 

  • 12:05 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    थोड़ी देर में टनल से बाहर निकल सकते हैं मजदूर

    मजदूर थोड़ी देर में टनल से बाहर निकल सकते हैं। उनके परिवारों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वह कपड़े और जरूरी सामान लेकर तैयार रहें। 

  • 10:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जायजा लेने पहुंचे वीके सिंह

    केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह टनल में बचाव अभियान का जायजा लेने पहुंचे हैं। पहाड़ी की चोटी से 1.2 मीटर व्यास वाले पाइप के लिए 43 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है। बाकी काम पूरा होने में 40-50 घंटे और लग सकते हैं। पहाड़ी की चोटी से 8 मिमी व्यास वाले पाइप के लिए 78 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग भी पूरी हो गई है। पाइपलाइन में मामूली समस्या होने के कारण आगे की ड्रिलिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग सुचारू रूप से चल रही है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    CM धामी ने क्या अपडेट दिया?

    उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, "लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा...पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं।"

  • 9:59 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रैट माइनर्स हाथ से कर रहे खुदाई

    भारी भरकम मशीनों के फेल हो जाने के बाद अब सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रैट माइनर्स को लगाया गया है जो चूहे की तरह कम जगह में तेज खुदाई करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम है। अब इन्हीं के भरोसे सुरंग के 41 मजदूरों की जिंदगी है। ये लोग आगे की खुदाई हाथ से कर रहे हैं जिसके लिए इनके पास हथौड़ा, साबल और खुदाई करने वाले कई टूल्स हैं।

  • 6:46 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रेस्क्यू के बीच बारिश का येलो अलर्ट जारी

    उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर खराब मौसम का खतरा मंडराया हुआ है। रेस्क्यू के बीच आज मौसम विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को टनल के मुख्य गेट पर लोगों ने मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हवन किया गया।

  • 6:44 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सभी राज्यों के को ऑर्डिनेटर उत्तरकाशी में मौजूद

    पीएम मोदी ने लोगों से 41 श्रमिकों की कुशलता के लिए दुआ करने की अपील की तो सोमवार को पीएम के प्रधानसचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला समेत पीएमओ और गृह मंत्रालय के पांच बड़े अधिकारी टनल के भीतर फंसे मजदूरों का हाल जानने उत्तरकाशी पहुंचे और उनसे बात कर जल्द रेस्क्यू का भरोसा जताया। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम तेजी से जारी है तो टनल के भीतर फंसे अलग-अलग राज्यों के मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सभी राज्यों के को ऑर्डिनेटर भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं। यूपी सरकार ने टनल में फंसे अपने राज्य के सभी 8 मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की है।

  • 6:43 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रेस्क्यू ऑपरेशन पर PM मोदी की नजर

    सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और इस ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पैनी नजर है। वो अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल अपडेट ले रहे हैं। सोमवार को हैदराबाद के एनटीआर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने टनल में फंसे मजदूरों की कुशलता की कामना की। साथ ही लोगों से भी उनकी जल्द सुरक्षित रेस्क्यू के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    12 लोगों की टीम रोटेशन में कर रही है मैन्युअल ड्रिलिंग

    रेस्क्यू के 17वें दिन अपडेट ये है कि सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जिन तीन प्लान पर काम चल रहा है। उनमें हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग और उनके लिए एक और पैरलल लाइफ लाइन बिछाई गई है। हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग में ऑगर मशीन का मलबा हटाने के बाद रैट माइनिंग यानी मैन्युअल ड्रिलिंग की जा रही है जबकि 36 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग की जा चुकी है। हाथ से 1.9 मीटर तक टनल की खुदाई की गई जिसके जरिए 1.9 मीटर डैमेज पाइप को काटा गया और 0.9 मीटर पाइप टनल में पुश किया गया। इस रास्ते 10-12 मीटर और ड्रिलिंग बाकी है वहीं 1.9 मीटर के बाद अगला 6 मीटर चुनौती भरा होने वाला है। 12 लोगों की टीम मैन्युल ड्रिलिंग में जुटी हैं जो रोटेशन के जरिए काम कर रहे हैं। वहीं वर्टिकल ड्रिलिंग में 1.2 मीटर चौड़ी पाइप को 36 मीटर तक ड्रिल किया जा चुका है जिसे अभी 50 मीटर के करीब और ड्रिलिंग करना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement