Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, इतने लाख की स्मैक बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, इतने लाख की स्मैक बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 521 ग्राम अवैध स्मैक बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने बताया है कि ये स्मैक उन्हें रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनी थी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published on: October 03, 2023 19:23 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट की है। राज्य एसटीएफ के अंतर्गत आने वाली मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने राज्य में नशे के कारोबार में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। राज्य के उधमपुर में नगर जिले में आरोपी  दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्मैक को बेचने जा रहे थे। ठीक इसी वक्त पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

इतने लाख की स्मैक जब्त

उत्तराखंड एसटीएफ ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को तीन संदिग्ध तस्करों को तब गिरफ्तार किया जब वे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 521 ग्राम अवैध स्मैक बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 
वे लोग  यह स्मैक उत्तर प्रदेश पुलिस में रामपुर में तैनात रविकांत नाम के व्यक्ति से लाए थे।

इस राज्य के हैं आरोपी
उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक  गुरदीप सिंह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बस का चालक है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले आलम, गुरदीप सिंह व जीशान अली के रूप में हुई है। आरोपियों के वाहन एक होंडा शाइन और एक हीरो स्प्लैंडर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

कैसे पकड़े गए?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 521 ग्राम अवैध स्मैक बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने बताया है कि ये स्मैक उन्हें रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनी थी। हालांकि, इससे पहले कि सौदा हो पाता, ये सभी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

ये भी पढ़ें- INDIA TV-CNX Survey: कौन बनेगा प्रधानमंत्री, OBC-दलित-सवर्ण और मुसलमानों के दिल में क्या है? सामने आई रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार: पटना में जातीय गणना को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, CM नीतीश कुमार समेत ये नेता रहे मौजूद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement