Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand: ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी आग, हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक

Uttarakhand: ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी आग, हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक

Uttarakhand: उन्होंने कहा कि कंपनी की बिस्कुट निर्माण इकाई के दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है। सूचना पर पहुंची दमकल और सिडकुल की कंपनी के 15-20 वाहनों ने 5 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 28, 2022 13:44 IST
Fire catches at Britannia industries Pvt.Ltd. factory in Rudrapur- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB Fire catches at Britannia industries Pvt.Ltd. factory in Rudrapur

Highlights

  • 15-20 वाहनों ने आग पर काबू पाया
  • देर रात अचानक लगी आग
  • लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

Uttarakhand: उत्तराखंड के रूद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) टीसी मंजूनाथ ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि के बाद लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15-20 गाड़ियों को भेजा गया।

हजारों टन बिस्कुट जलकर राख

उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने कहा कि कंपनी की बिस्कुट निर्माण इकाई के दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है। सूचना पर पहुंची दमकल और सिडकुल की कंपनी के 15-20 वाहनों ने 5 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

रात में अचानक लगी आग

दरअसल, शनिवार रात सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग को देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी। सूचना पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए।

15-20 वाहनों ने आग पर काबू पाया

इस दौरान फायर ब्रिगेड का गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। करीब 4 से 5 घंटे बाद दमकल के 15-20 वाहनों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है।

नुकसान का आकलन किया जा रहा है

SSP ने बताया कि कंपनी के बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग बुझाने की कार्रवाई में शामिल रहे टीसी मंजूनाथ ने कहा कि आग बहुत हद तक नियंत्रित कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement