Highlights
- इनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस पर हमला
- SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल, ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत
- 50 हजार का इनामी गैंगस्टर जफर फरार
Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमले की बात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हमला स्थानीय लोगों ने किया है। इस हमले में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हैं। इस मामले में काफी हंगामा हुआ है और महिला की मौत की वजह से हाईवे को जाम किया गया है। कहा जा रहा है कि मृतक महिला उधमसिंह नगर की रहने वाली थी और जसपुर के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर है। इस घटना में पुलिस और पीड़ित पक्ष अलग-अलग दावे कर रहा है।
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि यूपी के मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखंड में 50 हजार के इनामी गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने आई थी। पुलिस जैसे ही काशीपुर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर उसके हथियार छीन लिए और कार्रवाई के विरोध में क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनमें 2 को गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिवार का क्या कहना है?
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि ये पुलिस टीम नहीं थी बल्कि गुंडे थे जो बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में थे। इनमें कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और पुलिसकर्मियों की गोली से महिला की मौत हुई है। दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करा दिया है और उत्तराखंड पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं इस घटना में आरोपी गैंगस्टर जफर फरार हो गया है।
उत्तराखंड पुलिस के DIG ने क्या कहा?
उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी नीलेश भरमे का कहना है कि मामले की जांच होगी। फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वाड, बेलस्टिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। इससे ये साफ हो जाएगा कि महिला की मौत किसकी गोली से हुई। वहीं यूपी पुलिस ने उत्तराखंड में आने की कोई सूचना नहीं दी थी और ये लोग सादी वर्दी में थे और इस घटना में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हुई है तो हमने 302, 147, 506, 120 में मुकदमा दर्ज किया है।