Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand Foundation Day: कब हुई थी उत्तराखंड की स्थापना, जानें कितने जिले हैं और कौन हैं इसके पड़ोसी

Uttarakhand Foundation Day: कब हुई थी उत्तराखंड की स्थापना, जानें कितने जिले हैं और कौन हैं इसके पड़ोसी

उत्तर भारत में एक राज्य स्थित है जिसे हम उत्तराखंड के नाम से जानते हैं। यह राज्य इतना खूबसूरत है कि भारत के अलावा दुनियाभर में इसकी ख्याति मशहूर है। बता दें कि 9 नवंबर को उत्तराखंड की स्थापना हुई थी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: November 09, 2024 9:39 IST
Uttarakhand Foundation Day When was Uttarakhand established know how many districts there are and wh- India TV Hindi
Image Source : WIKIPEDIA कब हुई थी उत्तराखंड की स्थापना

उत्तर भारत में एक राज्य स्थिति है, जिसका नाम है उत्तराखंड। उत्तराखंड बेहद खूबसूरत राज्यों में से एक है। उत्तराखंड का आज स्थापना दिवस है। हर साल 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है। बता दें कि इसी दिन उत्तर प्रदेश से काटकर उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। बता दें कि पहले इसी क्षेत्र को उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था, जोकि उत्तर प्रदेश का भाग था। 9 नवंबर 2000 को कई सालों के आंदोलन के पश्चात भारत के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड का निर्माण किया गया। सन 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जात था। हालांकि जनवरी 2007 में स्थानीयी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।

कौन से हैं पड़ोसी राज्य और देश

बता दें कि उत्तराखंड राज्य की सीमाएं उत्तर में तिब्बत, पूर्व में नेपाल से लगी हुई हैं। वहीं पश्चिम में उत्तराखंड की सीमा हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है। साल 2000 में उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाया गया था। पारंपरिक धर्मग्रंथों में प्राचीन साहित्यों में इस क्षेत्र को उत्तराखंड के नाम से उल्लेखित किया गया है। उत्तराखंड के देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि राज्य में हिंदू धर्म की सबसे पवित्र और भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा और यमुना का उद्गम स्थल भी यही पर है। बता दें कि ये वो दौर था जब पूरे देश में कई राज्यों का बंटवार कर नए राज्य बनाए गए थे। 

उत्तराखंड में कुल कितने जिले हैं?

बता दें कि उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं। इसमें अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, मसूरी, ऋषिकेश, मसूरी शामिल हैं। बता दें कि उत्तराखंड जितना भारतीयों को पसंद आता है, उतना ही विदेशियों को भी पसंद आता है। उत्तराखंड को अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में ख्याति मिली है। यही कारण है कि साल दर साल उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान केदारनाथ का मंदिर भी उत्तराखंड में ही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement