Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में NDRF और SDRF अलर्ट मोड पर, सीएम धामी ने कहा-श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा प्राथमिकता

उत्तराखंड में NDRF और SDRF अलर्ट मोड पर, सीएम धामी ने कहा-श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा प्राथमिकता

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई इलाकों का संपर्क राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। सीएम धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 01, 2024 10:06 IST, Updated : Aug 01, 2024 15:01 IST
Pushkar dhami
Image Source : INDIA TV पुष्कर धामी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।  कई इलाकों का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से टूट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। 

कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित 

सीएम धामी ने अपनी पोस्ट में लिखा-'प्रदेश भर में कल रात हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीमों द्वारा रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूँ और प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।' 

प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम जारी

उन्होंने आगे लिखा,'रामबाड़ा, भीमबली, जखनियाली व अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात करके वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहा हूँ। स्थानीय प्रशासन को नुक़सान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।'

पूरी टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही 

धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लिखा-'प्रत्येक प्रदेशवासी और अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिये हमारी पूरी टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है। आप सभी से अनुरोध है कि मौसम और परिस्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement