Highlights
- मैक्स गाड़ी में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई
- देर रात सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ हादसा
देहरादून: उत्तराखंड के टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर एक मैक्स गाड़ी के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर रात में करीब 3 बजकर 20 मिनट पर हुआ। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।उधर, कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरणे ने हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वहीं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे हुए हादसे के समय वाहन में 15 बाराती सवार थे जिसमें से 13 की मृत्यु हो गयी। बल के मुताबिक शवों को खड्ड से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे की जानकारी मध्यरात्रि के बाद तीन बजे मिल पायी जिसके बाद तलाश एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया। दुर्घटना के समय मैक्स वाहन टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे बारातियों को लेकर डांडा ककनई गांव आ रहा था। (इनपुट-भाषा)