Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एक ऐसा स्टेशन जहां लोग यात्रा के लिए नहीं बल्कि इस काम के लिए खरीदते हैं टिकट, खुद उठाते हैं पूरा खर्चा

एक ऐसा स्टेशन जहां लोग यात्रा के लिए नहीं बल्कि इस काम के लिए खरीदते हैं टिकट, खुद उठाते हैं पूरा खर्चा

इस रेलवे स्टेशन को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने शुरू कराया था और उस समय कई ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती थी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Mar 26, 2023 16:52 IST, Updated : Mar 26, 2023 17:13 IST
Uttar Pradesh
Image Source : FACEBOOK दयालपुर में लोग यात्रा के लिए नहीं खरीदते ट्रेन टिकट

प्रयागराज: आमतौर पर लोग टिकट खरीदकर या बिना टिकट के रेल यात्रा करते हैं, लेकिन जिले के दयालपुर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन बंद ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कई महीने तक टिकटें खरीदी। प्रयागराज रेलवे जंक्शन से करीब 30 किलोमीटर दूर दयालपुर रेलवे स्टेशन है, रेलवे प्रबंधन ने इस स्टेशन को ठेके पर दे दिया है। उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले दयालपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग एजेंट पुनीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस रेलवे स्टेशन पर केवल एक ट्रेन-‘कैंट स्पेशल’ रुकती है जिसके ठहराव का समय रात 10 बजे है। 

4-5 महीनों से टिकट खरीद रहे हैं स्थानीय लोग 

इस स्टेशन पर प्रयागराज के लिए और भी ट्रेनें रुकें, इसके लिए स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर चार-पांच महीने तक टिकटें खरीदीं। उन्होंने बताया कि गलत रूट मसलन प्रतापगढ़ के लिए ट्रेन मिलने से लोग यात्रा नहीं करते हैं, जबकि स्थानीय लोग प्रयागराज के लिए सुबह की ट्रेन चाहते थे क्योंकि उन्हें उच्च न्यायालय, कचहरी, बोर्ड ऑफिस आदि के काम के सिलसिले में प्रयागराज जाना पड़ता है। सिंह ने बताया कि यदि सुबह आठ बजे की कोई भी ट्रेन प्रयागराज के लिए मिलती तो लोग जरूर ट्रेन से यात्रा करने को तरजीह देते। पहले सरयू एक्सप्रेस सुबह ही चलती थी, लेकिन अभी यह दयालपुर स्टेशन पर नहीं रुकती है। 

लोगों ने खुद कराई साफ़-सफाई और पुताई 

उन्होंने बताया काफी समय तक रेलवे द्वारा इस स्टेशन पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण स्थानीय लोगों ने पैसा एकत्रित कर फरवरी, 2022 में इस स्टेशन का रंग रोगन कराया और जुलाई, 2022 तक टिकट खरीदते रहे। वर्ष 2005 से इस स्टेशन का रंग रोगन नहीं किया गया था। दयालपुर के निवासी और स्थानीय सरकारी विद्यालय में अध्यापक मोहम्मद रफीक ने बताया कि यद्यपि प्रयागराज के लिए वाहन आदि की सुविधा मौजूद है, लेकिन ट्रेन की यात्रा काफी सस्ती होने से लोग चाहते हैं कि सरयू ट्रेन पहले की तरह यहां रुके और धीरे धीरे और भी ट्रेनों का ठहराव यहां हो। उन्होंने कहा कि यहां से काफी लोग निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए शहर जाते हैं और बस आदि का किराया महंगा पड़ता है, यदि ट्रेन की सुविधा मिले तो लोग ट्रेन से ही शहर जाना पसंद करेंगे। 

लाल बहादुर शास्त्री ने शुरू कराया था स्टेशन 

गौरतलब है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दयालपुर रेलवे स्टेशन शुरू कराया था और उस समय कई ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती थी। पुनीत सिंह ने बताया कि कोरोना के दौरान स्टेशन बंद होने के बाद जनवरी, 2022 में फिर से यह स्टेशन खुला, लेकिन सिर्फ एक ट्रेन ही रूकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement