Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शर्मनाक हरकत, नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दिया पेशाब

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शर्मनाक हरकत, नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दिया पेशाब

आरोपी को झांसी पहुंचते ही आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वह महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। इस हरकत के दौरान वह बुरी तरह से नशे में धुत था।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 07, 2023 8:15 IST, Updated : Oct 07, 2023 9:22 IST
नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दी पेशाब
Image Source : INDIA TV नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपत्ति पर कर दी पेशाब

झांसी: सफ़र के दौरान सहयात्रियों पर पेशाब करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी तक आपने हवाई जहाज में यात्रियों पर पेशाब करने के मामले सुने होंगे। लेकिन इस बार ट्रेन में ऐसा यात्री पर पेशाव करने का मामला सामने आया है। बुधवार 4 अक्टूबर को रात मानिकपुर से दिल्ली के लिए आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में एक शराबी ने बुजुर्ग दंपत्ति पर पेशाब कर दिया। बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना। इसके बाद दोनों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां टीटीई पहुंचा और उसने नशेडी युवक को झांसी स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ देर रात हरपालपुर मध्यप्रदेश से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे। वह उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एसी कोच बी-3 में सफ़र कर रहे थे। वहीं इसी कोच की साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी कि आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। 

रीतेश ने सीट से उतरकर पेशाब करनी शुरू कर दी

बुजुर्ग वैज्ञानिक ने बताया कि नशे में धुत रीतेश ने सीट से उतरकर उनपर पेशाब करनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोपी युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो अन्य यात्री जागे और ट्रेन के टीटीई को सूचना दी गई। टीटीई ने तुरंत मौके पर पहुंचकर झांसी स्टेशन के कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी युवक को आरपीएफ ने उतार लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

झांसी में किया गया गिरफ्तार 

वहीं इस मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी रविंद्र कैशिक ने बताया कि मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वैज्ञानिक और उनकी पत्नी से अभद्रता करने की सूचना मिली थी। जब ट्रेन झांसी पहुंची तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement