Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी का पहला Opinion Poll LIVE: यूपी में योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे- ओपिनियन पोल

यूपी का पहला Opinion Poll LIVE: यूपी में योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे- ओपिनियन पोल

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 17, 2022 22:40 IST
UP opinion poll
Image Source : INDIA TV यूपी का पहला ओपिनियन पोल

Highlights

  • उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे
  • 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान
  • 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। देश के सबसे सटीक ओपिनियल पोल का इंतज़ार अब खत्म हो गया है और उत्तर प्रदेश का पहला ओपिनियन पोल अब आपके सामने है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया था कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।

Latest India News

  • 7:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं

    इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार 2022 में 403 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि सपा गठबंधन को 160 से 165 सीटें, बीएसपी को 2 से 5 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • 7:25 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    यूपी में योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। बीजेपी को 2022 विधानसभा चुनाव में 230 से 235 सीट मिलने का अनुमा है। वहीं सपा गठबंधन को 160 से 165 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

  • 7:23 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पूर्वांचल में जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं

    पूर्वांचल के 20 ज़िलों में 124 विधानसभा सीटें हैं। इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल में बीजेपी प्लस को 66 सीट, सपा प्लस को 51 सीट, बीएसपी को 2, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है।

  • 7:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जानिए पूर्वांचल में इस बार किस पार्टी की कितना वोट शेयर रहने के अनुमान है

    इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल में इस बार बीजेपी प्लस का 42.9 प्रतिशत, सपा प्लस का 37.4 प्रतिशत, बीएसपी का 11.9 प्रतिशत, कांग्रेस का 4.37 प्रतिशत और अन्य का 3.41 प्रतिशत वोट शेयर रहने का अनुमान है।

  • 7:12 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कम मार्जिन से जीतेंगे- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रयागराज की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कम मार्जिन से जीतेंगे। 

  • 7:08 PM (IST)Posted by Khushbu

    गोरखपुर में योगी को रिकॉर्ड वोट मिलने का अनुमान

    गोरखपुर शहर सीट से बहुत आगे चल रहे हैं योगी आदित्यनाथ। ओपिनियन पोल में योगी को रिकॉर्ड वोट मिलने का अनुमान।

  • 6:33 PM (IST)Posted by Khushbu

    बुंदेलखंड में बीजेपी+ को 17, सपा गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान

    ओपिनियन पोल में बुंदेलखंड की 19 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी+ को 17, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 2 सीटें मिल सकती हैं। बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और अन्य का स्कोर इस बार भी ज़ीरो रहने वाला है। फायदे नुकसान के लिहाज़ से देखें तो बीजेपी+ 19 से 17 सीट पर आती दिख रही है यानी बीजेपी गठबंधन को 2 सीट का नुकसान हो सकता है।

  • 6:31 PM (IST)Posted by Khushbu

    बुंदेलखंड में बीजेपी+ को 43.50% मिल सकते हैं वोट

    बुंदेलखंड में इस बार बीजेपी+ को 43.50% वोट मिल सकते हैं। सपा+ के खाते में 29.49% वोट जाने का अनुमान है। बहुजन समाज पार्टी को 14.28%, कांग्रेस को 6.51% और अन्य को 6.22% वोट मिल सकते हैं।

  • 6:05 PM (IST)Posted by Khushbu

    अवध रीजन में 2017 के मुकाबले 2022 में सीटों वाला कैलकुलेशन

    अवध रीजन में 2017 के मुक़ाबले 2022 में सीटों वाला कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी प्लस 92 से 67 सीट पर आती दिख रही है यानी बीजेपी गठबंधन को 25 सीट का नुकसान होता दिख रहा है। सपा प्लस 10 से 42 सीट पर जाती दिख रही है इसका मतलब ये हुआ की सपा प्लस को सीधे सीधे 32 सीटों का फायदा हो रहा है। बसपा 6 सीट से 1 सीट पर लुढ़कती दिख रही है यानी अवध में मायावती को 5 सीट का नुकसान हो सकता है। कांग्रेस के नंबर्स 3 से घटकर 1 हो सकते हैं यानी अवध में 2 सीट का नुकसान कांग्रेस को भी हो रहा है जबकि अन्य की स्थिति में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। 17 की ही तरह 22 में भी अवध में अन्य का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है।

  • 6:04 PM (IST)Posted by Khushbu

    अवध में बीजेपी+ को 68, सपा गठबंधन को 42 सीटें मिलने का अनुमान

    ओपिनियन पोल में अवध की 111 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी प्लस को 68, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 42, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है। जबकि अन्य के खाते में अवध रीजन एक भी सीट देता नहीं दिख रहा।

  • 6:02 PM (IST)Posted by Khushbu

    अवध में बीजेपी+ को 39.63% वोट मिलने के संकेत

    अवध में इस बार बीजेपी प्लस को 39.63% वोट मिलने के संकेत हैं। सपा प्लस को 36.65% वोट मिल सकते हैं। बहुजन समाज पार्टी को 11.16%, कांग्रेस को 4.92% और अन्य को 7.71% वोट मिलने का अनुमान है। ओपिनियन पोल के अब तक के आंकड़ों से इतना तो साफ है कि सीटों के लिहाज़ से पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड और अवध तीनों रीजन में समाजवादी पार्टी प्लस अच्छी खासी लीड लेती दिख रही है। हालांकि अवध में वोट परसेंटेज के लिहाज़ से BJP प्लस और सपा प्लस में कांटे की टक्कर है।

  • 5:05 PM (IST)Posted by Khushbu

    रोहिलखंड में बीजेपी+ को 22 सीटें मिलने का अनुमान

    ओपिनियन पोल में रोहिलखंड की 52 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी प्लस को 22 सीटें मिलने का अनुमान है। समाजवादी पार्टी गठबंधन 29 सीट जीत सकती है। कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है जबकि बहुजन समाज पार्टी और अन्य के खाते में इस बार एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है।

  • 5:03 PM (IST)Posted by Khushbu

    रोहिलखंड में बीजेपी+ को मिल सकते हैं 34.08% वोट

    रोहिलखंड में इस बार बीजेपी प्लस को 34.08% वोट मिल सकते हैं। सपा प्लस आगे निकलती दिख रही है उसे 40.22% वोट मिलने का अनुमान है। बहुजन समाज पार्टी को 15.11%, कांग्रेस को 5.42% और अन्य के खाते में 5.17% वोट मिल सकते हैं।

  • 4:40 PM (IST)Posted by Khushbu

    पश्चिमी यूपी में सपा गठबंधन को जबरदस्त फायदा

    ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी गठबंधन को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी को 28 सीटों का फायदा होता दिख रहा है जबकि बीजेपी 82 से सीधे 59 सीट पर आती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन को 23 सीट का नुकसान होता दिख रहा है। बसपा 3 सीट से घटकर 1 सीट पर आती दिख रही है। वहीं, पश्चिमी यूपी में कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा।

  • 4:20 PM (IST)Posted by Khushbu

    पश्चिमी यूपी से बीजेपी+ को 59 सीटें मिलने का अनुमान

    पश्चिमी यूपी से बीजेपी प्लस को 59 सीटें मिलने का अनुमान है। समाजवादी पार्टी गठबंधन 37 सीट जीत सकती है। बहुजन समाज पार्टी 1 सीट निकाल सकती है। इस बार कांग्रेस और अन्य का स्कोर ज़ीरो रह सकता है। पश्चिमी यूपी की 97 सीटों पर ये है ग्राउंड ज़ीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के नतीजे।

    पश्चिमी यूपी का ओपिनियन पोल

    Image Source : INDIA TV
    पश्चिमी यूपी का ओपिनियन पोल

     

  • 4:18 PM (IST)Posted by Khushbu

    पश्चिमी यूपी में बीजेपी+ को 39.44% मिल सकते हैं वोट

    पश्चिमी यूपी में इस बार बीजेपी प्लस को 39.44% वोट मिल सकते हैं। वोट शेयर में समाजवादी पार्टी प्लस का ग्राफ दो गुना बढ़ता दिख रहा है। अखिलेश एंड कंपनी को 37.25% वोट शेयर मिलने का अनुमान है। BSP को 12.59%, कांग्रेस को 6.48% और अन्य के खाते में 4.24% वोट पड़ सकते हैं।

  • 4:12 PM (IST)Posted by Khushbu

    25 नवंबर-15 दिसंबर के बीच 10 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई

    यूपी चुनाव के सबसे सटीक विश्लेषण के लिए इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो रिसर्च की टीम ने यूपी के अलग अलग इलाकों से वोटर्स का मू़ड कैप्चर किया। 25 नवंबर से 15 दिसम्बर के बीच 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की राय ली गई। ग्राउंड ज़ीरो से यूपी की 403 सीटों का Indepth Analysis किया गया।

  • 4:10 PM (IST)Posted by Khushbu

    यूपी की एक एक विधानसभा सीट का पूरा कैलकुलेशन

    इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल में यूपी की एक एक विधानसभा सीट का पूरा कैलकुलेशन है। कास्ट फैक्टर से लेकर वोट शेयर तक सबकी डिटेल है। अब तक 330 सीटों के नाम का ऐलान हो चुका है। शुरुआती राउंड्स के लिए अलग अलग सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद ये पहला ओपिनियन पोल है।

  • 3:47 PM (IST)Posted by Khushbu

    बीजेपी की कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक

    उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए बीजेपी की कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक भी शुरू हो गई है। इस बैठक में यूपी में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है। कोर ग्रुप की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement