Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा विधानसभा में हंगामा, BJP के दो विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर दाल ‘फेंकी’, निलंबित

ओडिशा विधानसभा में हंगामा, BJP के दो विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर दाल ‘फेंकी’, निलंबित

ओडिशा विधानसभा में आज विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी के दो विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर कथित तौर पर दाल फेंकी जिसके चलते उन्हें विधानसभा के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 28, 2023 23:26 IST, Updated : Sep 28, 2023 23:54 IST
मोहन माझी और मुकेश महालिंग
Image Source : OTV TWITTER मोहन माझी और मुकेश महालिंग

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा में बृहस्पतिवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर कथित तौर पर दाल फेंकी। जिसके बाद उन्हें बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।  ओडिशा विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के मुख्य सचेतक मोहन माझी सहित पार्टी के दो विधायकों को विधानसभा में अध्यक्ष प्रमिला मलिक के आसन की ओर कथित तौर पर ‘दाल’ फेंकने के लिए सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया गया है। ओडिशा विधानसभा का मौजूदा सत्र चार अक्टूबर तक चलेगा। 

उपहार में देने के लिए ‘दाल’ सदन में लाए थे

भाजपा के जिस एक अन्य विधायक को निलंबित किया गया है उनका नाम मुकेश महालिंग है। मोहन माझी नेआरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन की ओर ‘दाल’ नहीं फेंकी थी। उन्होंने हालांकि, कहा कि भाजपा सदस्य विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक को उपहार में देने के लिए ‘दाल’ सदन में लेकर आए थे। विधानसभा अध्यक्ष मलिक ने कहा कि दो विधायकों को निलंबित करने का फैसला सदन के नियमों के तहत लिया गया है। माझी द्वारा आरोपों से इनकार किए जाने पर मलिक ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि माझी ने क्या कहा है। उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया है।’’ 

आसन की ओर दाल फेंकने के आरोप गलत-बीजेपी

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक को 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया, वह इस पद पर पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला हैं। माझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है क्योंकि मैंने अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से प्रेरित है। विधानसभा अध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बिना ही मुझे निलंबित कर दिया।’’ माझी ने विधानसभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष को उनपर लगे आरोप को साबित करने की चुनौती भी दी। विपक्षी दल के मुख्य सचेतक ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार द्वारा निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने तथ्य और साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रशासन को मुश्किल में डाल दिया था।

निलंबित अन्य भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। हम अध्यक्ष को उपहार देने के लिए ‘दाल’ लाए थे, क्योंकि उन्हें दालें बहुत पसंद हैं।’’ महालिंग ने दावा किया कि महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी)मंत्री रहते मलिक पर ‘दाल’ घोटाले का आरोप लगा था और ‘‘हम उन्हें उपहार में देने के लिए दाल लाए थे।’’ भाजपा सदस्य अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्लास्टिक के बैग में दाल सदन में लेकर आए थे। उनका आरोप है कि मलिक सदन का संचालन निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement