Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी: तोतलेपन का इलाज कराने आए बच्चे के साथ खिलवाड़, डॉक्टर ने कर दिया खतना, डिप्टी CM ने दिया जांच का आदेश

यूपी: तोतलेपन का इलाज कराने आए बच्चे के साथ खिलवाड़, डॉक्टर ने कर दिया खतना, डिप्टी CM ने दिया जांच का आदेश

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले में अलर्टनेस दिखाते हुए कड़ी जांच के आदेश दिए हैं और दोषी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 25, 2023 21:25 IST, Updated : Jun 25, 2023 21:39 IST
deputy cm brajesh pathak
Image Source : FILE यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बरेली: यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में तोतलेपन का इलाज करवाने पहुंचे ढाई साल के एक बच्चे का डॉक्टर ने खतना कर दिया। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'बरेली जिले के एम.खान अस्पताल में बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने के बजाय खतना किये जाने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मैंने अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर जांच कराने का निर्देश दिया है।'

पाठक ने कहा, 'शिकायत सही पाए जाने पर दोषी चिकित्‍सक के खिलाफ मामला दर्ज कराने और उस हॉस्पिटल का तत्‍काल प्रभाव से रजिस्‍ट्रेशन निरस्‍त करने समेत कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट 24 घंटों के अंदर उपलब्‍ध कराने के आदेश बरेली के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए गए हैं।'

बरेली के जिलाधिकारी ने क्या कहा?

बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया, 'मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के दिन ही तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया था।'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्‍टर बलबीर सिंह ने बताया, 'एक परिवार अपने बच्चे के तोतलेपन का इलाज कराने के लिए उसे एम खान अस्‍पताल ले गया था। बच्चे के परिवार का आरोप है कि गत शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे का इलाज करने के बजाय उसका खतना कर दिया। इस मामले में शहर के हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की थी।' (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

100 साल की ये बुजुर्ग महिला PM मोदी को मानती हैं अपना बेटा, देना चाहती हैं 25 बीघा जमीन 

मिस्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी, 2 दिवसीय यात्रा में इन कार्यक्रमों में हुए शामिल

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement