Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी: कछुए भी सुरक्षित नहीं! प्रयागराज में पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया, 3 तस्करों को दबोचा

यूपी: कछुए भी सुरक्षित नहीं! प्रयागराज में पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया, 3 तस्करों को दबोचा

यूपी के प्रयागराज में कछुआ तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से 741 कछुए बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की जिला इकाई ने ये कार्रवाई की है। पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 09, 2023 21:06 IST
Prayagraj- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC/PEXELS पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया

प्रयागराज: जानवरों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होता है। तस्कर ऐसे जानवरों की तस्करी करते हैं, जो उन्हें ऊंची कीमत देकर जाते हैं। एसटीएफ की जिला इकाई ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं। 

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया है कि एसटीएफ और थाना नवाबगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात घेराबंदी कर नवाबगंज टोल प्लाजा पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेठी जिले के रहने वाले शनि, सूरज और रायबरेली जिले के रहने वाले आदर्श सिंह के तौर पर की गयी है।

741 कछुए मिले

तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है। कछुओं को धान और भूसी के बीच 27 बोरियों में छिपाया गया था। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि इन कछुओं को इन्होंने अमेठी के जगदीशपुर में सलमान, अकबर और फूल मोहम्मद से प्राप्त किया था और इसे लेकर वे पश्चिम बंगाल जा रहे थे, जहां स्थानीय तस्करों से संपर्क कर इन्हें ऊचें दामों पर बेच दिया जाता। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

राजस्थान: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, साजिशकर्ता गिरफ्तार, जानें कौन है ये शख्स

यूपी: थाने में दारोगा से महिला पर गोली चलने का मामला; ओवैसी ने पुलिस और योगी सरकार को घेरा, कही ये बात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement