Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, यूपी में हाई अलर्ट और धारा 144 लागू, सभी शहरों में पुलिस के फ्लैग मार्च का आदेश

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, यूपी में हाई अलर्ट और धारा 144 लागू, सभी शहरों में पुलिस के फ्लैग मार्च का आदेश

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय ये हत्या हुई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh, Imran Laeek Written By : Rituraj Tripathi Published : Apr 15, 2023 22:42 IST, Updated : Apr 16, 2023 1:30 IST
Atiq Ahmed And Ashraf
Image Source : INDIA TV अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव की तस्वीर। नियमों के मुताबिक इनको ब्लर किया गया है।

लखनऊ: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हमलावरों ने अतीक के सिर से सटाकर गन चलाई। इस गोलीबारी में अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ही 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने आरोपियों के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया था। हमलावर नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। हमलावरों ने अतीक पर हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में एक कांस्टेबल को बुलेट इंजरी हुई है जिसका नाम मान सिंह बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

ये घटना प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। एटीएस की 15 सदस्य टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रयागराज में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। 

प्रदेश में हाई अलर्ट, पूरे यूपी में धारा 144 लागू, उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ी

पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है और घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी शहरों में पुलिस के फ्लैग मार्च का आदेश दिया गया है। इसके अलावा उमेश पाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि उमेश पाल मर्डर केस में ही अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था।  

सीएम ने न्यायिक जांच आयोग के गठन के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने फौरन उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश दिया गया है। लखनऊ में कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और संवेदनशील जिलों में ADG और IG कैंप करने वाले हैं। 

बीजेपी प्रवक्ता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, मंत्री ने कही ये बात

बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब अपराध की पराकाष्ठा होती है, तब कुछ फैसले आसमान से होते हैं। उन्होंने कहा कि ये एक आसमानी फैसला है, जिसे सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए।

कैसे हुई ये वारदात?

शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मार दी गई। जब दोनों की हत्या हुई उस समय वे मीडिया से बात कर रहे थे। इस बीच कुछ लोग नकली मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे और अतीक एवं अशरफ को बेहद करीब से गोली मार दी। अतीक के सिर में गोली लगी और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की हत्या में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।

अखिलेश, ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया, ‘उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।’  वहीं, AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: 

यूपी: अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, डीएम ने दिया आदेश

उमेश पाल मर्डर केस:  यूपी एटीएस की पूछताछ में अतीक अहमद और अशरफ का बड़ा खुलासा, इस जगह से लिए गए थे हथियार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement