Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Budget 2025: मधुबनी आर्ट की साड़ी पहन राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री, खाई दही-चीनी

Union Budget 2025: मधुबनी आर्ट की साड़ी पहन राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री, खाई दही-चीनी

Union Budget 2025: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट को अपनी मंजूरी देते हुए वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 01, 2025 10:21 IST, Updated : Feb 01, 2025 10:42 IST
वित्त मंत्री को राष्ट्रपति ने खिलाई दही-चीनी
Image Source : PTI वित्त मंत्री को राष्ट्रपति ने खिलाई दही-चीनी

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश की उम्मीदों का बजट पेश करने जा रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्री अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर बजट पेश करने के लिए मंजूरी मांगी। राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट को अपनी मंजूरी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई और शुभकामनाएं दीं।

दही-चीनी खिलाने की परंपरा

बजट से पहले दही-चीनी खिलाने की परंपरा रही है। दरअसल, भारतीय संस्कृति में दही-चीनी को शुभ शगुन माना जाता है। किसी भी अच्छे काम के लिए जाने से पहले दही-चीनी खिलाई जाती है। वित्त मंत्ती को बजट पेश करने की औपचारिक अनुमति देना इसी रस्म के साथ कंप्लीट होता है।

क्यों पहनी हैं मधुबनी आर्ट वाली साड़ी? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 'बजट डे लुक' हर साल की तरह इस बार भी खास है। इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है। उन्होंने मधुबनी आर्ट और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है। बता दें कि दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था।

निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड 8वां बजट 

लोकसभा में बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 8वां बजट पेश करेंगी, जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा। इस बार के बजट से आम लोगों में काफी उम्मीदें हैं। वहीं, विकसित भारत 2047 का सपना साकार करने के लिए ये बजट एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट से पहले अपने संदेश में कहा था कि आर्थिक विकास की गति को बनाए रखना ही अगले दो दशकों की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी, लेकिन यह तभी संभव होगा जब देश की आर्थिक वृद्धि दर कम से कम 8% बनी रहे।

ये भी पढ़ें- 

भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था? कहानी है दिलचस्प

निर्मला सीतारमण के परिवार में कौन-कौन है? निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें जान लीजिए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement