नई दिल्ली: देश के बजट की घोषणा करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला इंटरव्यू सामने आया है। डीडी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'पिछले पांच साल कोई सामान्य नहीं थे। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। दूर दृष्टि से कई कदम उठाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने ऐसा प्रावधान किया है, जिसमें वंचितों को वर्चस्व मिले और एसटी, एससी और ओबीसी पर कोई भार नहीं पड़े। नए टैक्स सिस्टम को आसान और बेहतर बनाया गया है और आयकर छूट की सीमा बढ़ाई गई है।'
ये बजट सभी वर्गों के लिए है: सीतारमण
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना लाए थे और हमने हर बजट में कुछ न कुछ ऐड किया। आज 80,000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिसमें 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बन चुके हैं। यह बजट सभी वर्गों के लिए है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स देने के लिए जागरूक कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'वित्तीय अनुशासन पर फाइनेंस मिनिस्ट्री बहुत काम कर रही है। मैनेजमेंट ऑफ फाइनेंस बहुत जरूरी है। रेवेन्यू गैप्स को फिलअप करना और लूपहोल को चेक करना। फाइनेंस मिन्सिट्री के हर एक डिपार्टमेंट ने इस कठिनाई में बहुत काम किया।
पब्लिक एक्सपेंडिचर ही अच्छा रास्ता: सीतारमण
उन्होंने कहा, 'पब्लिक इन्वेस्टमेंट बढ़ोतरी पर-पब्लिक इन्वेस्टमेंट के द्वारा जो पैसा खर्च होता है। उसमें रिटर्न ज्यादा आता है। ये वही रूट है जो इकोनॉमी को उठा सकते हैं। पब्लिक एक्सपेंडिचर ही अच्छा रास्ता है।'
ये भी पढ़ें-
बजट खत्म होते ही ताश के पत्तों जैसा बिखरा बाजार, 1200 अंक की कमाई बिकवाली की आंधी में उड़ी