Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बजट की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला इंटरव्यू आया सामने, जानें क्या कहा

बजट की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला इंटरव्यू आया सामने, जानें क्या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा कर दी है। बजट की घोषणा करने के बाद सीतारमण का इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बजट को लेकर तमाम बातों का जवाब दिया है और उठ रहे सवालों को डिटेल में समझाया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 01, 2023 18:02 IST, Updated : Feb 01, 2023 18:27 IST
Nirmala Sitharaman
Image Source : DD निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: देश के बजट की घोषणा करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला इंटरव्यू सामने आया है। डीडी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'पिछले पांच साल कोई सामान्य नहीं थे। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। दूर दृष्टि से कई  कदम उठाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने ऐसा प्रावधान किया है, जिसमें वंचितों को वर्चस्व मिले और एसटी, एससी और ओबीसी पर कोई भार नहीं पड़े। नए टैक्स सिस्टम को आसान और बेहतर बनाया गया है और आयकर छूट की सीमा बढ़ाई गई है।'

ये बजट सभी वर्गों के लिए है: सीतारमण

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना लाए थे और हमने हर बजट में कुछ न कुछ ऐड किया। आज 80,000  से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिसमें 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बन चुके हैं। यह बजट सभी वर्गों के लिए है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स देने के लिए जागरूक कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'वित्तीय अनुशासन पर फाइनेंस मिनिस्ट्री बहुत काम कर रही है। मैनेजमेंट ऑफ फाइनेंस बहुत जरूरी है। रेवेन्यू गैप्स को फिलअप करना और लूपहोल को चेक करना। फाइनेंस मिन्सिट्री के हर एक डिपार्टमेंट ने इस कठिनाई में बहुत काम किया।

पब्लिक एक्सपेंडिचर ही अच्छा रास्ता: सीतारमण

उन्होंने कहा, 'पब्लिक इन्वेस्टमेंट बढ़ोतरी पर-पब्लिक इन्वेस्टमेंट के द्वारा जो पैसा खर्च होता है। उसमें रिटर्न ज्यादा आता है। ये वही रूट है जो इकोनॉमी को उठा सकते हैं। पब्लिक एक्सपेंडिचर ही अच्छा रास्ता है।'

ये भी पढ़ें- 

सालाना 7 लाख तक कमाते हैं तो अब इनकम टैक्स से आजादी, आसान शब्दों में समझिए आयकर स्लैब में बदलाव की ABCD

बजट खत्म होते ही ताश के पत्तों जैसा बिखरा बाजार, 1200 अंक की कमाई बिकवाली की आंधी में उड़ी

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement