लखनऊ: यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड की साजिश जिस मुस्लिम हॉस्टल में बनी थी, उसे सीज किया गया है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में बनी थी। सदाकत खान मुस्लिम हॉस्टल में गुलाम के साथ घटना का तानाबाना बुना गया था और 24 फरवरी को धूमनगंज के सुलेमसराय में घटना को अंजाम दिया गया था।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने क्या कहा?
इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था, 'हत्याकांड के दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विजय उर्फ उस्मान सोमवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।' प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों के मददगारों पर भी कार्रवाई होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी ने ये भी बताया कि 24 फरवरी की शाम को उमेश पाल हत्याकांड में दो पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों के लिए शासन की तरफ से सहायता राशि जमा की गई है। उन्होंने बताया कि दोषी आरोपियों में कोई नहीं बचेगा। उन्होंने बताया कि उस्मान साहसिक मुठभेड़ में घायल हो गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या हथियारबंद लोगों ने फायरिंग और बम फेंककर की थी। उस दौरान सुरक्षा में लगे हमारे दो जवान भी शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें-