Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उदयनिधि बन सकते हैं डिप्टी सीएम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिया संकेत

उदयनिधि बन सकते हैं डिप्टी सीएम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिया संकेत

उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सीएम स्टालिन ने संकेत दिया कि उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा और मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: September 24, 2024 15:00 IST
उदयनिधि स्टालिन- India TV Hindi
Image Source : PTI उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु से बड़ी खबर आई है। उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उदयनिधि खेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे हैं। सीएम स्टालिन ने मंगलवार को संकेत दिया कि उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा और मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। जब पत्रकारों ने स्टालिन से मंत्रिमंडल में फेरबदल और कुछ समय से उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई निराशा नहीं होगी, बदलाव होगा।

श्वेत पत्र लाने की मांग पर स्टालिन

एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तरपूर्व मानसून से निपटने के लिए तैयार है और राज्य के मुख्य सचिव ने पहले ही शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की है और वह भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। विपक्ष की उनकी अमेरिकी यात्रा के दौरान हासिल किए निवेश पर श्वेत पत्र लाने की मांग पर स्टालिन ने कहा कि उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने पहले ही एक बयान दिया है और वह भी अपने आप में एक श्वेत पत्र है। 

उदयनिधि को सीएम बनाने की चर्चा

स्टालिन की अमेरिकी यात्रा के दौरान राज्य सरकार ने 18 कंपनियों के साथ कुल 7,616 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। उदयनिधि ने 18 सितंबर को कहा था कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने संबंधी फैसला मुख्यमंत्री स्टालिन लेंगे और अगले ही दिन तमिलनाडु के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री टी. एम. अंबारासन ने कहा था कि उदयनिधि को जल्द ही उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी DMK की जीत का श्रेय उदयनिधि को दिया गया था। पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में उनके अभियान की अहम भूमिका थी। बताया जा रहा है कि पार्टी उदयनिधि की छवि का फायदा उठाते हुए उन्हें डिप्टी सीएम बनाकर 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करना चाहती है।

ये भी पढे़ं-  

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पर विवाद, चूहे मिलने पर क्या बोला ट्रस्ट?

रेप का विरोध करने पर प्रिंसिपल ने बच्ची का गला घोंटा, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement