Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उदालगुरी एनकाउंटर में ‘डकैत’ के शव की शिनाख्त में गलती? असम सीएम ने कही ये बात

उदालगुरी एनकाउंटर में ‘डकैत’ के शव की शिनाख्त में गलती? असम सीएम ने कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि पिछले हफ्ते उदालगुरी जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक ‘डकैत’ के शव की शिनाख्त में ‘गलती’ हो सकती है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 01, 2023 12:01 IST, Updated : Mar 01, 2023 12:01 IST
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
Image Source : FILE PHOTO असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि पिछले हफ्ते उदालगुरी जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक ‘डकैत’ के शव की शिनाख्त में ‘गलती’ हो सकती है क्योंकि मृतक के परिवार ने उसे अपने रिश्तेदार का शव बताया है। इससे शव की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। शर्मा ने मंगलवार को इस घटना में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने दावा किया कि पहले संदिग्ध डकैतों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। 

शव को कब्र से बाहर निकाला गया

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को कब्र से निकाल लिया गया है और पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि अगर पुलिस किसी की गलत पहचान कर उसे गोली मार देती है तो यह एक गंभीर मामला है। सीएम शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने गलत पहचान के पहलू की जांच के लिए मामला अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। आमतौर पर उपायुक्त कार्यालय किसी मृतक के बारे में पूछताछ करता है। हो सकता है कि उन्होंने जल्दबाजी में जांच की हो और गलती हो गई हो।’’ 

मां ने की थी डकैत के शव की पहचान
गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी। यह घटना उस समय हुई थी जब पुलिस एक डकैती के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद उस स्थान पर गई थी जहां कुख्यात डकैत केनाराम बासुमतारी और उसका सहयोगी कथित तौर पर मौजूद थे। दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। बाद में पुलिस ने दावा किया कि मृतक बासुमतारी है। उसकी मां ने शव की पहचान की, जिसके बाद परिजन ने शुक्रवार को विधि-विधान के अनुसार उसे दफना दिया। 

मुचाहारी को अपने साथ ले गया था बासुमतारी 
भ्रम की स्थिति तब पैदा हुई जब पड़ोसी बक्सा जिले के दिंबेश्वर मुचाहारी का परिवार शनिवार शाम उदलगुरी के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आया और दावा किया कि दफनाया गया शव मुचाहारी का है। परिवार ने दावा किया कि बासुमतारी ने मुचाहारी को अपने साथ किसी जगह चलने के लिए कहा था और वे कुछ दिन पहले साथ चले गए थे। मुठभेड़ में शामिल दूसरे व्यक्ति की पहचान और ठिकाने का अभी पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बासुमतारी की मां और भाई ने शव की पहचान की थी, जिसके बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने की गोलीबारी
यह पूछे जाने पर कि क्या संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित किए बिना पुलिस गोलीबारी की गई तो शर्मा ने कहा कि यह एक जवाबी कार्रवाई थी। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी हो, पुलिस ने गलती से गोलीबारी नहीं की। एक वाहन से पुलिस दल पर गोलीबारी हुई। एक उप-निरीक्षक व कांस्टेबल घायल हो गया। जब पुलिस ने (जवाबी) गोलीबारी की तो उन्हें यह पता नहीं था कि वाहन में केनाराम है या उसका सहयोगी डिंबेश्वर है।” इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं देवव्रत सैकिया और रकीबुल हुसैन ने मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के हस्तक्षेप की मांग की।

ये भी पढ़ें-
मुंबई में ईरानी डकैत गिरफ्तार, दबिश के दौरान महिलाओं ने किया पथराव, 5-6 पुलिसकर्मी घायल

डकैत केशव गुर्जर को पुलिस ने मारी गोली, 1 लाख रुपये से ज्यादा था इनाम, 3 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश


 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement