Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "मैं आपके विदेश मंत्री से प्रभावित हूं, उनके भाषण देखता रहता हूं"... UAE के मंत्री ने खुद को बताया जयशंकर का फैन

"मैं आपके विदेश मंत्री से प्रभावित हूं, उनके भाषण देखता रहता हूं"... UAE के मंत्री ने खुद को बताया जयशंकर का फैन

UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री उमर सुल्‍तान ने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जयशंकर जिस तरह से भारत की विदेश नीति को दुनिया के सामने रखते हैं उससे वह काफी प्रभावित हैं।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 26, 2022 21:06 IST, Updated : Oct 26, 2022 21:06 IST
एस.जयशंकर (भारत के विदेश मंत्री) और उमर सुल्‍तान अल ओलामा (UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री)
एस.जयशंकर (भारत के विदेश मंत्री) और उमर सुल्‍तान अल ओलामा (UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री)

Highlights

  • UAE के AI मंत्री ने की विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ
  • कहा- मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं, उनके भाषण देखता हूं

भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर पूरी दुनिया में अपने देश की नई तस्वीर बनाने में लगे हुए हैं। दुनिया के पटल पर उनके बेबाकी का कोई जवाब नहीं है। जिस तरह से अच्छे तर्क के साथ पूरी दुनिया में वह भारत का पक्ष रखते हैं उससे भारत की मजबूत स्थिति का पता चलता है। हाल ही में खाड़ी देश UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मंत्री ने एस.जयशंकर के प्रति अपनी राय रखते हुए कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दुनिया में भारत की नई छवि गढ़ रहे हैं।

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मंत्री उमर सुल्‍तान अल ओलामा ने बुधवार को जयशंकर की खूब तारीफ की। उन्होंने यह बात दिल्‍ली के एक थिंक-टैंक की ओर से आयोजित कॉन्‍फ्रेंस में कहा। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने शिरकत की। उन सबके मौजूदगी में UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री उमर ने कहा कि जयशंकर जिस तरह से जियोपॉलिटिकल रस्‍साकशी में भारत की विदेश नीति को आगे रखते हैं उससे वह बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से दुनिया एकध्रुवीय, द्विध्रुवीय और त्रिध्रुवीय थी जहां आपको एक पक्ष लेना ही पड़ता था। मैं आपके विदेश मामलों के मंत्री से बेहद प्रभावित हूं... मैंने उनके कुछ भाषण देखे हैं।' उमर से सवाल किया गया था कि वे जियोपॉलिटिकल मसलों को कैसे हैंडल करते हैं।

भारत अमेरिका और UAE दोनों के साथ काम कर सकता है

उमर ने आगे कहा, 'अंत में, जियोपॉलिटिक्‍स कुछ के सर्वश्रेष्‍ठ हितों से तय होती है... ऐतिहासिक रूप से जो मॉडल था, अब वह नहीं है। अब एक देश को अपने सर्वश्रेष्‍ठ हितों के बारे में सोचना पड़ता है।' मंत्री ने कहा कि अगर UAE और भारत मिलकर काम करते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि भारत अमेरिका के साथ काम नहीं कर सकता। उन्‍होंने कहा, 'हम तीनों साथ काम कर सकते हैं। I2U2 (इंडिया-इजरायल-UAE-USA) ग्रुप इसका बेहतरीन उदाहरण है।'

भारत और UAE साथ मिलकर दुनिया पर अलग छाप छोड़ सकते हैं

UAE के AI मंत्री ने कहा कि यह वक्‍त व्‍यापार के जरिए दुनिया पर प्रभुत्‍व का है। उन्‍होंने कहा कि भारत और UAE जैसे देश साथ मिलकर दुनिया पर अपनी छाप बढ़ा सकते हैं। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए उमर ने कहा, 'आज दुनिया में प्रभुत्‍व स्‍थापित करने का जरिया व्‍यापार है। अगर भारत और UAE जैसे देश साथ काम कर सकते हैं तो हम दुनिया में अपनी धाक बढ़ा सकते हैं।'

CyFY2022 इवेंट को कर रहे थे वर्चुअली संबोधित

उमर सुल्‍तान CyFY2022 नाम के इवेंट को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। टेक्‍नोलॉजी, सिक्‍योरिटी और सोसायटी पर चर्चा के लिए दिल्‍ली में तीन दिन तक चलने वाली यह कॉन्‍फ्रेंस ऑब्‍जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) ने बुलाई है। अगले तीन दिन इसमें 28 पैनल डिस्‍कशंस होंगे। इसमें 37 देशों के 150 वक्‍त भाग लेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement