Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऐसा भयानक रोड एक्सीडेंट कभी देखा है आपने? वीडियो देख थम जाएंगी सांसे!

ऐसा भयानक रोड एक्सीडेंट कभी देखा है आपने? वीडियो देख थम जाएंगी सांसे!

बाइक पलटने से उस पर बैठा सवार सड़क के किनारे जा गिरा। इस दौरान बाइक सवार को हेलमेट भी दूर जाकर गिरा। इस हादसे को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए।

Reported By : T Raghavan Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 06, 2024 10:52 IST, Updated : Dec 06, 2024 11:05 IST
कर्नाटक के उडूपी में तेज रफ्तार कार पलटी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कर्नाटक के उडूपी में तेज रफ्तार कार पलटी

उडूपी: कर्नाटक के उडूपी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शहर के कदियाली में ओकुडे टावर के पास तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो दी और दो-तीन पलटी खाते हुए रोड पर पलट गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

सामने आया वीडियो

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से आई और ऑटो से बचने की कोशिश में बेकाबू होकर पलट गई। इस दौरान सड़क क्रॉस करने की कोशिश कर रहे एक बाइक सवार को भी कार ने टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार और कार चालक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाइक सवार का हेलमेट भी दूर जाकर गिरा

हादसा इतना भयानक था कि बाइक पलटने से उस पर बैठा सवार सड़क के किनारे जा गिरा। इस दौरान बाइक सवार को हेलमेट भी दूर जाकर गिरा। इस हादसे को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। जिस समय यह हादसा हुआ रोड पर कई गाड़ियां आ जा रही थी। 

सड़क हादसे में हुई थी आईपीएस अधिकारी की मौत

इससे पहले अभी हाल में ही कर्नाटक के हासन जिले में एक 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हर्ष बर्धन नाम के अधिकारी, कर्नाटक कैडर के 2023-बैच के आईपीएस अधिकारी थे और होलेनरासीपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग लेने वाले थे।  

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब उनके वाहन का टायर फट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क से उतर गया और एक पेड़ से टकरा गया जिसके बाद अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने के बावजूद, युवा अधिकारी ने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि हमने अपने 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर हर्ष वर्धन को आज शाम हासन के पास एक सड़क दुर्घटना में खो दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement