Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरिद्वार में हृदय विदारक घटना, गुजरात से गंगा स्नान के लिए आए परिवार के 2 बच्चे डूबे; भाई-बहन की मौत से गमगीन हुए श्रद्धालु

हरिद्वार में हृदय विदारक घटना, गुजरात से गंगा स्नान के लिए आए परिवार के 2 बच्चे डूबे; भाई-बहन की मौत से गमगीन हुए श्रद्धालु

गुजरात के तापी जिले के बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार का परिवार गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान उनकी बेटी प्रत्यूषा और बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धार में बहने लगे। तेज बहाव और गहरे पानी के कारण देखते ही देखते दोनों बच्चे परिजनों की आंखों से ओझल हो गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 26, 2024 9:14 IST, Updated : Dec 26, 2024 9:14 IST
haridwar
Image Source : PTI हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना घटी। गुजरात के एक परिवार के 2 नाबालिग बच्चों की यहां गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में संतमत घाट पर हुआ। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे।

स्नान के दौरान बह गए भाई-बहन

गुजरात के तापी जिले के बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार का परिवार गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और छह वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धार में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण दोनों बच्चे आंखों से ओझल हो गए।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों का तत्काल हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों की असमय मौत ने घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को भी गमगीन कर दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

क्रिसमस के दिन गोवा में दिल दहलाने वाला हादसा, समुद्र में पलट गई पर्यटकों से भरी नाव

वसई में 5 साल के बच्चे की छाती पर चढ़ा दी कार, सामने आया हृदय विदारक दृश्य, CCTV में कैद हुई घटना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement