Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. TRS नेता कविता ने दिल्ली आबकारी मामले में CBI से नोटिस से जुड़े दस्तावेज मांगे

TRS नेता कविता ने दिल्ली आबकारी मामले में CBI से नोटिस से जुड़े दस्तावेज मांगे

CBI नोटिस जारी होने के बाद TRS की विधान पार्षद के.कविता ने शनिवार को केंद्रीय एजेंसी से मामले में शिकायत की प्रतियों सहित विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 03, 2022 23:50 IST, Updated : Dec 03, 2022 23:50 IST
TRS नेता कविता
TRS नेता कविता

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए CBI नोटिस जारी होने के बाद TRS की विधान पार्षद के.कविता ने शनिवार को केंद्रीय एजेंसी से मामले में शिकायत की प्रतियों सहित विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। शुक्रवार को कविता को नोटिस भेजने वाले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद एजेंसी के साथ उनकी बैठक की तारीख हैदराबाद में तय की जा सकती है। उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘मैंने नोटिस की सामग्री को पढ़ लिया है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया प्रवीण कुमार रॉय, गृह मंत्रालय से प्राप्त कार्यालय ज्ञापन के संबंध में मुझे शिकायत की प्रतियां प्रदान करें।’’ 

कविता को ED पूछताछ के लिए नोटिस भेजा 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा कि अनुरोध वाले दस्तावेज जल्द से जल्द प्रदान किए जा सकते हैं ताकि वह अवगत हो सकें और उचित समय के भीतर मामले के बारे में उचित जवाब दे सकें। CBI ने शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की नेता कविता को छह दिसंबर को मामले में उनसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी ने उन्हें उस दिन पूर्वाह्न 11 बजे तक ‘‘पूछताछ’’ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार जगह की सूचना देने को कहा है। कविता ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे उनसे उनके हैदराबाद आवास पर मिल सकते हैं। घोटाले में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा दाखिल एक रिमांड रिपोर्ट में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

100 करोड़ रुपए की रिश्वत का है आरोप

सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में एक आरोपी अमित अरोड़ा पर दाखिल रिमांड रिपोर्ट में कहा था, ‘‘अब तक की जांच के अनुसार, विजय नायर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से अमित अरोड़ा समेत अन्य लोगों के जरिए साउथ ग्रुप (सरथ रेड्डी, के कविता, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) नामक समूह से कम से कम 100 करोड़ रुपए की रिश्वत प्राप्त की।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement