Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुनर्विकसित 'त्रिपुरेश्वरी मंदिर' का उद्घाटन कर सकते हैं PM मोदी, जानें इस शक्ति पीठ के बारे में खास बातें

पुनर्विकसित 'त्रिपुरेश्वरी मंदिर' का उद्घाटन कर सकते हैं PM मोदी, जानें इस शक्ति पीठ के बारे में खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रिपुरा के गोमती जिले में पुनर्विकसित 'त्रिपुरेश्वरी मंदिर' का उद्घाटन कर सकते हैं। ये मंदिर भारत में स्थित 51 शक्ति पीठों में से एक है। आइए जानते हैं मंदिर के बारे में खास बातें।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 21, 2025 20:16 IST, Updated : Feb 21, 2025 20:43 IST
त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करने जाएंगे PM मोदी।
Image Source : PTI त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करने जाएंगे PM मोदी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 अप्रैल को त्रिपुरा के गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं। त्रिपुरा सरकार के एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर भारत के 51 ‘शक्ति पीठों’ में से एक है। इस मंदिर को केंद्र सरकार की ‘प्रसाद’ (PRASAD) योजना के अंतर्गत 54 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या है प्रसाद योजना?

त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने बताया है कि पीएम मोदी ने प्रसाद योजना के तहत त्रिपुरेश्वरी मंदिर के पुनर्विकास के लिए धनराशि को मंजूरी दी थी। राज्य के लोग चाहते हैं कि वह मंदिर का उद्घाटन करें। बता दें कि प्रसाद योजना केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की एक योजना है। इस योजना का मकसद भारत में स्थित तीर्थ स्थलों को विकसित करना है।

सीएम माणिक साहा ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने जानकारी दी है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दिल्ली में पीएम मोदी से मिलकर उन्हें मंदिर का उद्घाटन करने का न्योता दिया था। पीएम मोदी ने सीएम को मंदिर के उद्घाटन के लिए एक संभावित तारीख तय करने को कहा था और वह इसकी पुष्टि करेंगे। वित्त मंत्री ने बताया है कि निर्माण एजेंसी 20 मार्च तक पुनर्विकसित मंदिर को सौंप देगी। मंदिर के उद्घाटन की संभावित तारीख 7 अप्रैल तय की गई है।

क्या है मंदिर की खासियत?

त्रिपुरा सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महाराजा धन्य माणिक्य ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर की स्थापना साल 1501 में की थी। वह बांग्लादेश के चटगांव से लाल काले रंग की कस्ती पत्थर से बनी माता त्रिपुर सुंदरी की मूर्ति लेकर आए थे और इस मंदिर में स्थापित किया। इस मंदिर को देश के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है। बता दें कि शक्ती पीठ उन स्थानों को कहा जाता है जहां जहां देवी सती के शरीर के अंग गिरे थे। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के तांडव के दौरान देवी सती का दाहिना पैर यहां गिरा था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- भारत में किस जिले से थे FBI के नए चीफ काश पटेल के पूर्वज? जानें, कैसे पहुंचे अमेरिका

'कुर्सी संभाली-गिलास में पानी भरा', पीएम मोदी ने ऐसे किया शरद पवार का सत्कार, देखें Video

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement