Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ के सुकमा में पहली बार फहराया गया तिरंगा, गांव वालों के साथ CRPF जवानों ने किया पारंपरिक नृत्य

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पहली बार फहराया गया तिरंगा, गांव वालों के साथ CRPF जवानों ने किया पारंपरिक नृत्य

छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां सीआरपीएफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर क्षेत्र में अपने बेस कैंप स्थापित कर रहा है। यही वजह है कि कई नक्सल प्रभावित गांव मुख्यधारा में लौटने लगे हैं।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: January 26, 2023 23:25 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित पोटकपल्ली गांव में इस साल गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में सीआरपीएफ के साथ गांववासियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। बता दें कि पिछले साल ही सीआरपीएफ ने यहां एक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किया था। सीआरपीएफ ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोटकपल्ली ग्राम पंचायत में गणतंत्र दिवस मनाया गया। पहले यह गांव नक्सलियों के प्रभाव में होने के कारण राष्ट्र की मुख्यधारा से कटा हुआ था। 

संयुक्त परेड भी आयोजित की गई

आजादी के बाद पहली बार संयुक्त सुरक्षाबल कैम्प पोटकपल्ली एवं ग्राम पंचायत के नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से देश के 74वें गणतंत्र दिवस का समारोह बहुत ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के समारोह के अंतर्गत पोटकपल्ली कैम्प में स्थित सीआरपीएफ के 208 कोबरा, 212 वाहिनीकेरिपु बल और बस्तरिया बटालियन सहित जिला बल एसटीएफ की संयुक्त परेड भी आयोजित की गई। इस दौरान तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी गई। यही नहीं सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।

कई नक्सल प्रभावित गांव मुख्यधारा में लौटने लगे हैं

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां सीआरपीएफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर क्षेत्र में अपने बेस कैंप स्थापित कर रहा है। यही वजह है कि कई नक्सल प्रभावित गांव मुख्यधारा में लौटने लगे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement