देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन के सामने आ जाने से लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं। हालांकि, इस बार केरल के कन्नूर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कन्नूर में एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आती हुई ट्रेन के नीचे आ गया। हालांकि, शख्स की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। दरअसल, शख्स अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
सामने आया चौंकाने वाला Video
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को ट्रेन से जान बचाने के लिए पटरी पर लेटते हुए देखा जा सकता है। शख्स पटरी पर लेट जाता है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है। जब तक ट्रेन गुजर नहीं जाती शख्स स्थिर होकर पटरी पर लेटा रहता है। जब ट्रेन गुजर गई उसके बाद शख्स पटरी से उठा और बिना किसी नुकसान के वहां से चला गया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शख्स ने खुद बताया पूरा किस्सा
सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना सोमवार को शाम 5 बजे के करीब कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच की है। इस वक्त मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम ट्रेन यहां से गुजरी थी। रेलवे पुलिस ने वीडियो में दिखने वाले शख्स की पहचान 56 साल के पवित्रन के रूप में की है। वह स्कूल में सफाईकर्मी का काम करता है। इस मामले में पुलिस की ओर से पवित्रन का बयान भी दर्ज लिया गया है। पवित्रन ने बताया है कि वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस कारण से वह ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा सका। जब तक पवित्रन को खतरे का आभास हुआ उसके पास वहां से भागने का समय नहीं था। ऐसी स्थिति में पवित्रन ने पटरी पर ही लेटने का फैसला किया और वह खुद की जान बचाने में सफल हो गया।
कद छोटा था इसलिए बचा शख्स- पुलिस
इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि वायरल हो रहे वीडियो को देखकर वह भी हैरान हैं। पुलिस ने कहा कि पवित्रन का कद छोटा है इसलिए वह इस घटना में बच गए। पुलिस के मुताबिक, जब घटना का वीडियो वायरल हुआ को अफवाह फैल गई कि एक शराबी व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ था और बाद में वहां से चला गया। हालांकि, पवित्रन ने कहा है कि वह नशे में नहीं था और वह अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गया था। पवित्रन ने कहा है कि इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया है। उसने कहा कि मैं अभी भी डर से उबर नहीं पाया हूं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल, बर्फबारी से हिमाचल में 233 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अल्लू अर्जुन के समर्थन में उतरे अन्नामलाई, बोले- 'CM रेवंत रेड्डी खुद को...'