Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Train Accident: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस कैसे हुई दुर्घटनाग्रस्त? रेलवे ने बताई हादसे की ये वजह

Train Accident: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस कैसे हुई दुर्घटनाग्रस्त? रेलवे ने बताई हादसे की ये वजह

Train Accident: जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह ट्रेन हादसे का शिकार हुई उस वक्त इसकी रफ्तार 75 किमी प्रति घंटे थी। रेलवे ने हादसे की वजह भी बताई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 12, 2024 8:05 IST, Updated : Oct 12, 2024 8:30 IST
Train Accident
Image Source : PTI मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस

Train Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। तीन यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे की वजह ट्रेन का मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में जाना है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह ट्रेन हादसे का शिकार हुई उस वक्त इसकी स्पीड करीब 75 किमी प्रतिघंटा थी। यह ट्रेन मेन लाइन में जाने के बजाय लूप लाइन में चली गई।

हादसे में 19 यात्री घायल

मालगाड़ी से बागमती एक्सप्रेस की टक्कर होने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। ट्रेन के एक डिब्बे में आग भी लग गई। जैसे ही हादसे की खबर मिली मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद वार रूम में पहुंच गए और राहत एवं बचाव की निगरानी करने लगे। उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्य कर रही है।

आठ बजकर 27 मिनट पर हुआ हादसा

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन के पोन्नेरी-कावरापेट्टई खंड में हुई एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में किसी यात्री की मौत होने की खबर नहीं है। दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि एलएचबी डिब्बों वाली ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु डिब्रूगढ़ दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर को रात आठ बजकर 27 मिनट पर तिरुवल्लूर जिले में पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था, लेकिन ‘‘कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन के चालक दल को तेज झटका लगा और ट्रेन मेन लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में प्रवेश कर गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। 

इस हादसे में ट्रेन का चालक दल सुरक्षित है और एक डिब्बे में आग लग गई, जिसे दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया। रेलवे ने बताया कि रेल मार्ग के प्रभावित हिस्से में ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। रेलवे की कोशिश है जल्द से जल्द प्रभावित मार्ग पर रेल परिचालन को सामान्य किया जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement