Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, कोयले से लदे मालगाड़ी की बोगी में लगी थी आग

अब यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, कोयले से लदे मालगाड़ी की बोगी में लगी थी आग

मालगाड़ी की बोगी से धुंआ उठता देखकर इसे सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया और दमकल विभाग को बुलाकर आग को बुझाया गया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: June 17, 2024 16:58 IST
सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के कारण हर कोई हैरान है। अब दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रविवार की रात वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। इस कारण हर कोई हैरान हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया गया है। 

6 घंटे लगे आग बुझाने में

मालगाड़ी की बोगी से धुंआ उठता देखकर इसे सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया। इसके बाद दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग के छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मालगाड़ी में कोयला लदा था

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ये मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी।  सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी के मुताबिक, मालगाड़ी में कोयला लदा था। (इनपुट: भाषा)

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement