Delhi NCR Traffic Diversion: दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) के जरिए नोएडा या ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट इवेंट में शिरकत करेंगे। जिसके चलते कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनके आने से पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली से एक्सपो मार्ट या नोएडा जाने वाले वाहन चालकों के लिए अस्थायी डीटूर सेट अप किया गया है। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन किया जाएगा।
दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन-
- गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से स्टेडियम / सेक्टर 18, सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। बाकी की जानकारी के लिए आप नोएडा पुलिस के इस ट्वीट को देख सकते हैं-