Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शंभू बॉर्डर पर आंदोलन तेज! पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकलेगा आज; किसान नेता ने किया ऐलान

शंभू बॉर्डर पर आंदोलन तेज! पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकलेगा आज; किसान नेता ने किया ऐलान

आज किसान पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ सड़कों पर होंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 16, 2024 6:44 IST, Updated : Dec 16, 2024 6:44 IST
किसान नेता ने सरवन सिंह पंधेर सिंह- India TV Hindi
Image Source : PTI किसान नेता ने सरवन सिंह पंधेर सिंह

शंभू बॉर्डर पर आंदोलन तेज हो गया है, आज किसान पंजाब के बाहर अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ मार्च करने जा रहे हैं। बीते दिन किसान नेता ने सरवन सिंह पंधेर सिंह ने ऐलान किया था कि  16 दिसंबर को पंजाब के बाहर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने यह भी कहा कि मार्च के बाद 18 दिसंबर को पंजाब में 'रेल रोको' अभियान चलाया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब कुछ घंटों पहले ही 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शंभू बॉर्डर पर रोक दिया था और फिर उसे दिन भर के लिए वापस बुला लिया गया।

किसान नेता ने किया ऐलान

किसान नेता पंधेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "16 दिसंबर को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को हमने पंजाब में 'रेल रोको' का आह्वान किया है। हम सभी पंजाबियों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील करते हैं।" बता दें कि इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों के जत्थे ('दिल्ली कूच') को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार की थी। लेकिन किसान पुलिस बैरिकेड्स और भारी तैनाती के बावजूद अपने विरोध पर अड़े रहे।

17 किसान घायल

पंधेर ने इसे लेकर दावा किया कि शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किए जाने के बाद 17 किसान घायल हो गए। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कई किसानों की हालत गंभीर है और अधिकारियों पर अस्पताल में इलाज मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

पंधेर ने कहा, "दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाली भारत सरकार ने 101 किसानों के खिलाफ बल प्रयोग किया। तोपों का इस्तेमाल करके हम पर केमिकल वाला पानी फेंका, बम फेंके गए और आंसू गैस के गोले दागे गए। 17 किसान घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं दिया जा रहा है। हम पंजाब सरकार से पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।"

राहुल गांधी पर बोला हमला

इसके अलावा, पंधेर ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में किसानों की चिंताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित न करने के लिए विपक्ष की भी आलोचना की। उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। 

पंधेर ने कहा, "विपक्ष को केवल बयान जारी करके अपनी जिम्मेदारी से बचना नहीं चाहिए। उन्हें हमारे एजेंडे को बताना चाहिए और हमारे मुद्दों पर संसद को उसी तरह से बाधित करना चाहिए, जैसा कि वे अन्य मामलों के लिए करते हैं। राहुल गांधी संसद में हमारी चिंताओं को नहीं उठा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने हमें भरोसा दिया था।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement