Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 2024 में सड़क हादसों में कितने भारतीयों ने गंवाई जान? नितिन गडकरी ने बताया

2024 में सड़क हादसों में कितने भारतीयों ने गंवाई जान? नितिन गडकरी ने बताया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ी बैठक की है। गडकरी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि साल 2024 में सड़क हादसों में कितने भारतीयों ने जान गंवाई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 08, 2025 9:15 IST, Updated : Jan 08, 2025 10:22 IST
india road accident death
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा को बड़ी घोषणाएं की हैं। गडकरी ने कैशलेस इलाज की नई योजना का ऐलान किया है। इसके अनुसार, दुर्घटना होने के तुरंत बाद, 24 घंटे के भीतर, जब पुलिस के पास सूचना जाएगी, तो सरकार मरीज के 7 दिन के इलाज का खर्च या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक देगी। वहीं, हिट-एंड-रन मामलों में मृतकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2024 में भारत में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का डाटा भी शेयर किया है। नितिन गडकरी ने बताया है कि बीते साल 2024 में भारत में सड़क हादसों में 1.80 लाख लोगों की मौत हुई है।

हेलमेट न लगाने से कितनी मौतें?

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बैठक में पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को लेकर थी। जानकारी दी है कि साल 2024 में सड़क हादसों में हुई मौतों में से 30000 लोगों की मौत हेलमेट न लगाने के कारण हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंभीर बात ये है कि जो 66 प्रतिशत मौते हुई हैं वह 18 से 34 साल के आयु वर्ग में हुई हैं। 

कितने बच्चों की गई जान?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हादसों में स्कूल के बच्चों की मौत का डाटा भी शेयर किया है। नितिन गडकरी ने बताया है कि स्कूलों के सामने एंट्री-एग्जिट बिंदु पर उचित व्यवस्था की कमी के कारण बीते साल 10,000 बच्चों की मौत हुई है। नितिन गडकरी ने आगे बताया है कि कॉलेजों, स्कूलों के लिए ऑटोरिक्शा और मिनीबस के लिए भी नियम बनाए गए हैं क्योंकि इससे बड़ी संख्या में मौतें होती हैं।

ये भी पढ़ें- IMD Weather Forecast Today: दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी, जानें मौसम का हाल

तिब्बत में आए भूकंप से तबाही, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने जताया दुख, जानें क्या कहा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement