Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Today 04 May 2022 Breaking News Live : पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Today 04 May 2022 Breaking News Live : पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: May 06, 2022 6:50 IST
Today 04 May 2022 Breaking News in Hindi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Today 04 May 2022 Breaking News in Hindi

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

 

Latest India News

Today 04 May 2022 Breaking News Live

Auto Refresh
Refresh
  • 2:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

    सुप्रीमकोर्ट ने 2 हफ्ते में स्थानीय नगर निगम , महानगरपालिकाओं का चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के आदेश राज्य सरकार को दिए। इस आदेश के बाद मुम्बई, नई मुम्बई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, कल्याण, औरंगाबाद जैसे कई बड़े एक दर्जन से ज्यादा महागरपालिकाओं का चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं कराना चाहती थी।

  • 1:23 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र में दंगा फसाद नहीं चाहते- राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने कहा हम महाराष्ट्र में दंगा फसाद नहीं चाहते हैं

  • 1:17 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    लाउडस्पीकर सामाजिक विषय, धार्मिक नहीं- राज ठाकरे

    राज ठाकरे ने कहा MNS कार्यकर्ता कानून का पाल कर रहे हैं। लाउडस्पीकर सामाजिक विषय, धार्मिक नहीं। लाउडस्पीकर मामले पर मैं उपने रूख पर कायम रहूंगा

  • 1:13 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    फिर से आवाज तेज हुई तो वहां हनुमान चालीस पढे़ंगे- राज ठाकरे

    फिर से आवाज तेज हुई तो वहां हनुमान चालीस पढे़ंगे। मस्जिदों को 365 दिन आजान पढ़ने की अनुमति कैसे? 

  • 1:10 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए- राज ठाकरे

    MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए। सभी धार्मिक स्थलों पर आवाज कम होनी चाहिए

  • 1:08 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    सुबह से ही मुझे कई जिलों के पुलिस और अधिकारियों से फोन आए- राज ठाकरे

    सुबह से ही मुझे कई जिलों के पुलिस और अधिकारियों से फोन आए। MNS कार्यकर्ताओं को कई जिलों में पकड़ा गया। 90 फीसदी मस्जिदों में लाउडस्पीकर से नमाज नहीं हुई- राज ठाकरे

  • 12:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: नवनीत राणा के घर पहुंची बीएमसी की टीम

    सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के खार स्थित घर का निरीक्षण करने के लिए बीएमसी की टीम पहुंची। कथित अवैध निर्माण के सिलसिले में बीएमसी निरीक्षण करने के लिए नोटिस जारी किया था। राणा दंपति फिलहाल जेल में बंद हैं ।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई : शरद पवार ने अपने मंत्रियों और नेताओं की बुलाई बैठक

    महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर शाम 6:00 बजे शरद पवार ने अपने मंत्रियों और नेताओं की बैठक बुलाई। मुम्बई के वाय बी चव्हाण सेंटर में होगी बैठक।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज ठाकरे अपने घर पर मीडिया से करेंगे बात

    एमएनएस चीफ राज ठाकरे आज दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच राज ठाकरे अपने घर पर मीडिया से बात करेंगे। उनके सचिव सचिन मोरे ने यह जानकारी दी है। 

  • 11:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई : MNS नेता संदीप देशपांडे और संदीप धुरी को शिवाजी पार्क पुलिस ने हिरासत में लिया

    MNS नेता संदीप देशपांडे और संदीप धुरी को शिवाजी पार्क पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों शिवाजी पार्क में राज ठाकरे के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। सन्दीप देशपांडे ने राज ठाकरे के घर से  बाहर कहा कि शाम 6 बजे राज ठाकरे मीडिया से बात करेंगे। इसके तुरंत बाद पुलिस ने संदीप देशपांडे और संदीप धुरी को हिरासत में लिया और टैक्सी में बिठाकर उन्हें पुलिस थाने ले गई।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई : सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को मिली जमानत

    मुंबई सेशंस कोर्ट ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को राहत देते हुए दोनों की जमानत अर्जी मंजूर की ली है । इन दोनों को शर्तों के साथ जमानत दी है है। शर्त यह है कि वे मीडिया से बात नहीं कर सकते और सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे । दोनों को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र : शरद पवार ने राज्य के गृह मंत्री से बात की

    एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से फोन पर बात की। पवार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर चर्चा की। गृह मंत्री पाटिल ने शरद पवार को बताया कि, राज्य में सबकुछ नियंत्रण में है। चिंता की काई बात नहीं है ।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज ठाकरे माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं-संजय राउत

  • 11:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र : एक हजार एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

    मुम्बई सहित पूरे महाराष्ट्र में अब तक 1 हजार से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया । खासकर नवी मुंबई,ठाणे,पालघर, मुम्बई,औरंगाबाद, नासिक में कई एमएनएस  कार्यकर्ताओं  को पकड़ा गया है। म

  • 11:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ठाणे-एमएनएस के 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

    ठाणे : शहर में जमा हो कर हनुमान चालीसा पढ़ने की ताक में MNS के विभाग अध्यक्ष संदीप पाचंगे सहित कुल 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    MNS प्रमुख राज ठाकरे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement