Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Video: तिरुवल्लूर रेल हादसे के बाद ट्रैक पर बिखरे कोच, 3 यात्री ICU में, 2 ट्रेनें कैंसिल, 8 का रूट बदला

Video: तिरुवल्लूर रेल हादसे के बाद ट्रैक पर बिखरे कोच, 3 यात्री ICU में, 2 ट्रेनें कैंसिल, 8 का रूट बदला

हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने हेल्पाइनल डेस्क बनाई और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन आईसीयू में भर्ती हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 12, 2024 6:42 IST, Updated : Oct 12, 2024 7:01 IST
Train Accident
Image Source : ANI तिरुवल्लूर में रेल हादसा

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रेल हादसे के बाद दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, आठ ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह हादसा चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन (चेन्नई से 46 किमी) के बीच हुआ। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। यहां शुक्रवार शाम मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन में जाने की बजाय लूप लाइन में चली गई और वहां पलहे से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन यात्री आईसीयू में भर्ती हैं।

हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने हेल्पाइनल डेस्क बनाई और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। ट्रेन में सवार यात्रियों को लेकर दूसरी ट्रेन तिरुवल्लूर से दरभंगा के लिए रवाना हो चुकी है।

हर डिवीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर

डिवीजन   हेल्पलाइन नंबर
चेन्नई 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर 8102918840
दरभंगा 8210335395 
दानापुर  9031069105 
डीडीयू जंक्शन 7525039558

ये ट्रेन हुईं कैंसिल

दक्षिण रेलवे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 11 अक्टूबर 2024 को लगभग 20.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेन सेवाओं बदलाव किया गया है। 12 अक्टूबर 2024 को 07.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है। 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12078 विजयवाड़ा डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है। 

 

इन ट्रेनों का रूट बदला

12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस, जो 11 अक्टूबर 19.10 बजे रवाना हुई थी, उसे चेन्नई सेंट्रल, अरक्कोनम और रेनीगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 16093 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 05.15 बजे रवाना होने वाली है, वह सुलुरुपेट्टा और नायडूपेट्टा में ठहराव को छोड़कर अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन संख्या 12611 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 06.00 बजे रवाना होने वाली है, वह अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 10 अक्टूबर 2024 को 23.55 बजे चलने वाली ट्रेन गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के रास्ते चलेगी। 10 अक्टूबर को 21.25 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सुलुरुपेटा में रुकेगी नहीं। ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस जो 10 अक्टूबर 2024 को 14.00 बजे पटना से रवाना हुई थी, गुडूर, रेनीगुंटा और मेलपक्कम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन पेरम्बूर में रुकेगी नहीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement