Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू के सिधरा इलाके में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू के सिधरा इलाके में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू के सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकवादियों को मार गिराया।

Reported By: Manish Prasad @manishindiatv
Published : Dec 28, 2022 9:04 IST, Updated : Dec 28, 2022 11:33 IST
जम्मू के सिधरा में...
Image Source : एएनआई जम्मू के सिधरा में एनकाउंटर

श्रीनगर : जम्म-कश्मीर के सिधरा इलाके में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों को यह खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादी ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सिधरा में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ट्रक को संदिग्ध आवाजाही के आधार पर सिधरा नाके पर रोका गया। सिधऱा नाके पर ट्रक के रुकते ही ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने जब ट्रक की तलाशी शुरू की तो अंदर से फायरिंग होने लगी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रक का ड्राइवर फिलहाल फरार है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी किस संगठन के हैं यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

वहीं, जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि उग्रवादी भारी हथियारों से लैस थे और कश्मीर की ओर जा रहे थे जब उन्हें रोका गया। ट्रक चालक की तलाश जारी है। एडीजीपी ने कहा, ‘‘ आतंवादियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं और वे किस संगठन से संबद्ध थे यह पता लगाया जा रहा है।’’ इससे पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि अभी तक तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह संख्या अधिक हो सकती है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादी सीमा पार से आए थे और ट्रक चालक उन्हें कश्मीर ले जा रहा था, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच 45 मिनट से अधिक समय तक मुठभेड़ चली। इस दौरान ग्रेनेड फेंके जाने के कारण कई विस्फोट भी हुए। भूसी से लदे ट्रक से धुआं निकलता देखा गया, जो मुठभेड़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इनपुट-भाषा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement