Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल की वामनपुरम नदी में डूब रही थी लड़की, बचाने गए पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की मौत

केरल की वामनपुरम नदी में डूब रही थी लड़की, बचाने गए पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की मौत

चश्मदीदों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तिरुवनंतपुरम के रहने वाले 8 लोगों के परिवार की एक लड़की पानी में डूबने लगी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Oct 04, 2022 19:34 IST, Updated : Oct 04, 2022 19:37 IST
Kerala News, Kerala Beemapally, Vamanapuram, Vamanapuram River
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पोनमुडी के पास हुई घटना में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

Highlights

  • परिवार ने तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज किया था।
  • घटना में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं।
  • इस इलाके में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

तिरुवनंतपुरम: केरल के पोनमुडी के पास वामनपुरम नदी में डूब रही एक लड़की को बचाने के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को डूबता देख उसके कुछ रिश्तेदार जिनमें केरल पुलिस का एक अफसर भी शामिल था, नदी में कूद गए। घटना में 3 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान विशेष सशस्त्र पुलिस इकाई के पुलिसकर्मी फिरोज, उनके भाई जवाद और उनके 16 वर्षीय भतीजे सफवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पोनमुडी के पास पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

परिवार ने चेतावनियों को किया था नजरअंदाज

चश्मदीदों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तिरुवनंतपुरम के रहने वाले 8 लोगों के परिवार की एक लड़की पानी में डूबने लगी। उसने बताया कि लड़की को डूबता देख उसके कुछ रिश्तेदार उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए लेकिन नदी की उफनती लहरों का सामना नहीं कर पाए और डूब गए। फायर फोर्स और पुलिस टीम के आने के बाद ही शवों को बाहर निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लड़की को नदी में डूबने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि इस परिवार ने चेतावनी बोर्ड पर लिखे संदेशों को नजरअंदाज किया था।

पहले भी इलाके में हो चुकी हैं कई घटनाएं
दिल दहला देने वाली यह घटना पोनमुडी हिल स्टेशन के पास जिस इलाके में हुई है उसे पहले से ही एक खतरनाक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। पहले भी यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है। यहां कई चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं जो यहां घूमने आए लोगों को आगाह करते रहते हैं, और लोगों को दूर रखने के लिए बाड़ भी लगाई गई है। इसके बावजूद लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं जैसा कि इस परिवार ने किया।

तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
बताया जा रहा है कि परिवार बाड़ के तारों को हटाकर नदी के पास पहुंचा था। इस बारे में रिजॉर्ट के लोगों और स्थानीय निवासियों ने परिवार को चेताया भी था, लेकिन उन्होंने हर चेतावनी को नजरअंदाज किया। बता जा रहा है कि यहां पहले भी इसी तरह की मौतें हो चुकी हैं और आखिरी बार कुछ महीने पहले हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement